रतलाम, IV NEWS गुरुभाई गोरी जागीरदार की हुई मौत से किन्नर समाज में आक्रोश है। किन्नरों ने गौरी को मारने का आरोप लगाते हुए दो किन्नरों को गिरफ्तार करने की मांग की है।

बाजना बस स्टेंड पर एकत्रित हुए किन्नरो ने गौरी किन्नर को पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धांजलि अर्पित की । किन्नरों ने आरोप लगाया कि गौरी गुरुभाई को मारा गया है। उसकी मौत हो गई यह भी नही बताया गया। उसे गाढ़ा है या जलाया गया हमे कुछ नहीं बताया गया। हमसे छिपाया गया है, उसे नशे की दवा दी गई है।

आरोप लगाते हुए बताया गया है कि उसके साथ रहने वाले जफर उर्फ तननू और सोनू दरबार को गिरफ्तार किया जाए , हमे तो बस इंसाफ चाहिए।


आंदोलन की चेतावनी देते हुए किन्नर काजल ने कहा हमे इंसाफ नहीं मिला तो सारे समाज को बुला कर आंदोलन करेंगे । इस मामले में किन्नर गुरु पूनम जान ने भी गंभीर आरोप लगाए ।

By V meena

You missed

error: Content is protected !!