एमएसएमई सेक्‍टर देश की अर्थव्‍यवस्‍था का बड़ा भागीदार -चैतन्य काश्‍यप…… स्टार्टअप, उद्यमी महाकुंभ और लघु उद्योग भारती का प्रादेशिक द्विवार्षिक सम्मेलन…..

रतलाम/भोपाल, ( ivnews)  सूक्ष्‍म, लघु और मध्‍यम उद्यम एवं भोपाल जिले के प्रभारी मंत्री श्री चेतन्‍य कुमार काश्‍यप ने आज यहां लघु उद्योग भारती के कार्यक्रम में कहा कि मुख्‍यमंत्री डॉ. मोहन यादव के नेतृत्व एवं मार्गदर्शन में औद्योगिक विकास के साथ-साथ प्रदेश का तेजी से चहुंमुखी विकास हो रहा है। एमएसएमई सेक्‍टर भविष्‍य की अर्थव्‍यवस्‍था का बड़ा भागीदार बनकर उभर रहा है। साथ ही रोजगार सृजन का प्रमुख माध्‍यम भी बनता जा रहा है।

          श्री काश्‍यप आज यहां गोविन्‍दपुरा औद्योगिक क्षेत्र में मध्‍यप्रदेश लघु उद्योग भारती द्वारा आयोजित स्‍टार्टअप एवं उद्यमी महाकुंभ और द्विवार्षिक प्रादेशिक सम्‍मेलन में अध्‍यक्षीय उद्बोधन दे रहे थे। इस आयोजन का शुभारंभ मुख्‍यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने किया। मुख्‍य वक्‍तव्‍य राष्‍ट्रीय स्‍वयं सेवक संघ के सह सरकार्यवाह श्री कृष्‍ण गोपाल जी ने दिया। कार्यक्रम में खेल एवं युवा कल्‍याण मंत्री विश्‍वास सारंग, अल्‍पसंख्‍यक एवं पिछड़ा वर्ग कल्‍याण मंत्री श्रीमती कृष्‍णा गौर, लघु उद्योग भारती के राष्‍ट्रीय अध्‍यक्ष घनश्‍याम जी ओझा, प्रादेशिक अध्‍यक्ष राजेश मिश्रा, महामंत्री अरूण सोनी सहित अन्‍य पदाधिकारी और बड़ी संख्‍या में प्रदेशभर से आए उद्यमी सम्‍मलित हुए।

          श्री काश्‍यप ने कहा कि मुख्यमंत्री द्वारा लाई गई नई नीतियों, ग्‍लोबल इन्‍वेस्‍टर्स समिट और रीजनल इंडस्‍ट्री कॉन्क्लेव के सफल आयोजनों के कारण प्रदेश में उद्योगों के लिये अच्‍छा वातावरण बना है। बाहर के प्रस्‍ताव मिल रहे है और एमएसएमई सेक्‍टर को नया आयाम मिला है।

          उन्‍होंने बताया कि मुख्‍यमंत्री के सहयोग और समर्थन के कारण एमएसएमई विभाग का बजट 450 करोड़ से बढ़कर दो गुना हो गया है। पिछले 20 माह में 2100 करोड़ की अनुदान सहायता उद्योगों को डीबीटी के माध्‍यम से वितरित की गई है। मई 2025 तक की सभी देनदारियों का ऑनलाइन भुगतान कर दिया गया है। इस अवधि में 1000 भूखण्डों का आवंटन पारदर्शी तरीके से किया गया है। एमएसएमई विभाग द्वारा प्रदेश में लगभग 22 औद्योगिक क्षेत्रों का विकास किया गया है।

मुख्‍यमंत्री द्वारा सराहना

सम्‍मेलन में मुख्‍यमंत्री डॉ. यादव ने एमएसएमई मंत्री चेतन्‍य काश्‍यप की मंच से सराहना की। उन्‍होंने कहा कि श्री काश्‍यप का जीवन, कार्यशैली और व्‍यवहार प्रेरणादायी और अनुकरणीय है। उन्‍होंने 50 साल तक सफलतापूर्वक अपने उद्योग का संचालन किया। उसके बाद समाज सेवा और राजनीति में आये। इस क्षेत्र में भी पूर्ण समर्पण, कठोर परीश्रम और ईमानदारी से कार्य कर रहे है। वे मेरी सरकार के सबसे अच्‍छे काम करने वाले मंत्री है।

You missed

error: Content is protected !!