जावरा में नारकीय जीवन जीने को मजबूर कुछ कालोनी के रहवासियों ने कालोनाइजर को जगाने के लिए अनोखा तरीका अपनाया। रहवासी ढोल बजाते हुए कालोनाइजर के घर के बाहर पहुचे ओर चंदू भेया बाहर निकलो बाहर निकलो के नारे लगाने लगे। चंदू भेया भी घर के बाहर आये और नारे लगाने वालों से कहा कि में भी आपके विरोध के समर्थन में हु। कालोनी में मूलभूत सुविधाएं शासन प्रशासन नही दे रहा है।
ये कालोनाइजर चंदू भेया ओर कोई नही है बल्कि भारतीय जनता पार्टी के जिला पदाधिकारी ओर वरिष्ठ नेता चंद्रप्रकाश ओस्तवाल है। जिन्होंने अपने 5 साथी पार्टनरों के साथ मिलकर काटजू नगर कालोनी काटी थी। इन कालोनियों में रहने वाले लोग अब सड़क नाली बिजली जैसी मूलभूत सुविधाओं के लिए तरस रहे है। सड़के उखड़ गई है। नालियां टूट गई है। स्ट्रीट लाइट नही के बराबर है।
इन कालोनियों के परेशान रहवासियों ने शुक्रवार की दोपहर को कालोनाइजर चंदू भेया को अपनी समस्या बताने के लिए ठानी। रहवासी एकत्रित हुए। ढोल वाले को बुलवाया। ओर ढोल बजाते हुए फोरलेन स्तिथ नाहटा कालोनी में कालोनाइजर चन्दू भेया के घर पहुच गए। रहवासियों में पुरुषों के साथ बच्चे ओर महिलाये भी शामिल थी। रहवासियों ने कालोनाइजर के घर के बाहर जमकर ढोल बजाया।विरोध प्रदर्शन में शामिल बच्चो ने चन्दू भेया बाहर निकलो , बाहर निकलो के नारे जमकर लगाए।
कालोनाइजर के घर से कर्मचारी आया उसने बताया कि साहब घर पर नही है। आने में आधे से एक घण्टा लग सकता है। रहवासी बंगले के बाहर ही डटे रहें। रहवासी कालोनाइजर से चर्चा करके ही जाना चाहते थे। कुछ देर बाद कालोनाइजर चन्दू भेया आये। रहवासियों से चर्चा की। उन्होंने बताया कि उन्होंने नियमानुसार कालोनी हैंड ओवर की सारी प्रक्रिया पूर्ण कर ली है। अधिकारी लापरवाही कर रहे हैं।रहवासियों को कहा कि वह भी उनके विरोध में साथ है।
इसके पहले गुरुवार की शाम को भी रहवासी कालोनाइजर भाजपा नेता चन्दू भेया के घर पर पहुचे थे ओर जमकर कालोनाइजर हाय हाय के नारे लगाकर विरोध प्रदर्शन किया था। लेकिन उस समय कालोनाइजर से चर्चा नही हुई थी। और रहवासी लौट गए थे। रहवासियों ने जावरा विधायक डॉ राजेन्द्र पांडेय को भी ज्ञापन सोप कर सड़क, नाली ओर स्ट्रीट लाइट की मांग की। विधायक डॉ पांडेय ने नपा अधिकारियों को फोन लगाकर रहवासियों की मांग अनुसार फिलहाल सडको पर हो रहे गड्डो में चुरी मुरम डालने। नाली का पानी की सही निकासी कराने के निर्देश दिए।
नगर पालिका सीएमओ दुर्गा बामणिया का कहना है कि यदि कॉलोनी में पुराने नियम से भी काम किए हैं तो पूर्णता प्रमाण पत्र या हैंडोवर संबंधी कोई दस्तावेज उपलब्ध है तो कॉलोनाइजर पेश करें। अब तक हमारी जानकारी में ऐसा कुछ नहीं है । हमें कॉलोनाइजर ने ऐसे कोई प्रमाण भी पेश नहीं किया है यदि करेंगे तो उस हिसाब से कार्रवाई होगी। अभी कॉलोनी में चूरी मुर्रम डलवा देंगे। एसडीएम अनिल भाना ने कहा कि कालोनियों के मामले में पहले भी एफ आई आर हो चुकी है। अब इस मामले में जल्दी ही रहवासियों ओर कालोनाइजर की सयुक्त बैठक बुलाकर सुनेंगे ओर समस्या का हल निकालेंगे।