रतलाम,। आज नई दिल्ली में क्रीड़ा भारती के राष्ट्रीय पदाधिकारियों के प्रतिनिधि मंडल ने केन्द्रीय खेल मंत्री श्री मनसुख मांडविया से भेंट कर ग्रामीण क्षेत्रों में भारतीय खेलों के विकास पर चर्चा की। खेल मंत्री ने प्रतिनिधि मंडल को आश्वस्त किया कि वे खेलों के विकास में क्रीड़ा भारती का हर संभव सहयोग करेंगे। पदाधिकारियों ने श्री मांडविया को खेलों के विकास में क्रीड़ा भारती के योगदान से अवगत कराया और बताया कि यह संस्था ग्रामीण क्षेत्रों में भारतीय खेलों को प्रोत्साहित करने का काम कर रही है।
प्रतिनिधि मंडल में क्रीड़ा भारती के राष्ट्रीय कार्याध्यक्ष एवं मध्यप्रदेश के एमएसएमई मंत्री चेतन्य कुमार काश्यप के साथ क्रीड़ा भारती के अ. भा. संगठन मंत्री प्रसादजी महांकर, अ. भा. महामंत्री राज चौधरी और भानु सचदेवा शामिल थे।