रतलाम ( IVNEWS ) अम्बेडकर नगर से रतलाम आ रही डेमू ट्रैन के इंजन मे अचानक आग लग गई. आग लगने से ट्रैन को जंगल मे ही रोकना पड़ा. ग्रामीणों और यात्रियों की मदद से आग को बुझाया गया. आग से कोई जन हानि नहीं हुई है.
डेमू ट्रैन के इंजन मे आग लगने की यह घटना रूनीजा और प्रीतम नगर रेलवे स्टेशन के बीच से प्रीतमनगर से दो किलोमीटर पहले हुई है.ट्रैन अम्बेडकर नगर से चलकर शाम करीब साढ़े पांच बजे के आसपास जब रूनीजा से चलकर रतलाम की और आ रही थी. ट्रैन जब प्रीतमनगर से तीन किलोमीटर पहले थी तब अचानक ट्रैन के इंजन के आगे वाले भाग से धुँआ निकलने लगा.
धुँआ निकलता देख ट्रैन को जंगल मे ही रोका गया.तरौन रुकने के बाद इंजन मे आग लगने की जानकारी लगते ही यात्री भी डिब्बो से बाहर आ गए. ट्रैन के रुकते ही ग्रामीण भी आ गए. ग्रामीणों ने अपनी सुझबुझ से समीप स्तिथ ट्यूब बेल से पाईप लगाकर आग बुझाने की शुरुवात की. आधे घंटे की मशक्क्त के बाद आग पूरी तरह से बुझा दी गई. आग बुझने के बाद ट्रैन को प्रीतम नगर स्टेशन parvलाया गया. रतलाम से पहुंचे रेल अधिकारियो ने जांच शुरू की . जांच के बाद डेमू ट्रैन को रतलाम लाया जाएगा.फिलहाल समाचार लिखें जाने तक ट्रैन प्रीतमनगर मे ख़डी थी.