रतलाम, iv news । पलसोड़ी के सरकारी स्कूल में हुई चोरी का पुलिस ने एक सप्ताह के भीतर ही खुलासा कर वारदात में शरीक आधा दर्जन चोरों को गिरफ्तार कर सामान जप्त कर लिया है।

शहर के दीन दयाल नगर थाना क्षेत्र में ग्राम पलसोडी के सरकारी स्कूल में कमरे का ताला तोड़कर कंप्यूटर सहित अन्य सामान चोरी हो गया था। 24 जुलाई की रात हुई बारदात के बाद पुलिस आरोपियों की पड़ताल कर रही थी। थाना प्रभारी दीपक मंडलोई को सूचना मिली कि कुछ लोग कंप्यूटर सहित अन्य सामान बेचने की कोशिश कर रहे हैं।

पुलिस ने जब आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो वारदात का खुलासा हो गया। डीडी नगर थाना पुलिस ने स्कूल से चोरी हुए 10 कंप्यूटर, 1 प्रिंटर, 4 UPS बैटरी 1इन्वेंटर तथा वारदात में उपयोग की गई एक बेलोरो गाड़ी जप्त की है। चोरी की इस सनसनीखेज वारदात में हितेश उर्फ छोटू खराड़ी , दीपक डोडियार, रोहित उर्फ हकरा , पवन पारगी, जितेंद्र भाभर सहित एक नाबालिक को गिरफ्तार किया है । पुलिस ने करीब पांच लाख रुपए का माल समान जप्त किया है ।

By V meena

You missed

error: Content is protected !!