रतलाम। पुलिस से बचने के लिए तेज कार चलाकर भाग रहे तस्करो की कार पलट गई। पुलिस ने कार में सवार तस्करो को पकड़ा।पुलिस को इनके पास से आधा किलो अफीम सहित 60 किलो डोडाचूरा जब्त किया गया। इन तस्करो से पूछताछ के बाद इनके इन तस्करो को मादक पदार्थ बेचने वालो को भी पकड़ा है।
पुलिस कार्यवाही का विवरण :
एसपी सिद्धार्थ बहुगुणा द्वारा जिले के सभी थाना प्रभारियों को अवैध मादक पदार्थ के व्यापार एवं परिवहन से जुड़े संदिग्ध लोगों पर निगरानी रखकर उनकी संलिप्तता पाए जानें पर कड़ी वैधानिक कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया है। इसी तारतम्य में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राकेश खाखा एवं एसडीओपी आलोट सुश्री शाबेरा अंसारी के मार्गदर्शन में आलोट थाना प्रभारी शिवमंगल सिंह सेंगर के नेतृत्व में थाना आलोट की टीम बनाकर अवैध मादक पदार्थ के व्यापार एवं परिवहन में संलिप्त संदिग्ध लोगों की जानकारी प्राप्त करने हेतु मुखबिर तंत्र सक्रिय किए गए।
रविवार को मुखबिर सूचना के आधार पर आलोट थाना क्षेत्र के दुधिया फंटा ताल आलोट रोड पर नाकाबंदी करते अवैध मादक पदार्थ अफीम तथा डोडाचुरा के तस्कर गोपालसिंह निवासी इंदौर तथा उसके साथी आरोपी किशोर पाटीदार निवासी पिपलिया सिसोदिया जो स्वीफ्ट कार से अवैध मादक पदार्थ डोडाचुरा लेकर जा रहे थे। जो पुलिस को देखकर भागने का प्रयास किया तो कार स्वीफ्ट डीजायर क्र.MP 09 WB 1601 पलटी खाने पर क्षति ग्रस्त हो गयी । दोनो आरोपीयो के कब्जे से अवैध मादक पदार्थ अफीम 550 ग्राम एवं चार प्लास्टिक के कट्टो मे 60 किलो डोडाचुरा जप्त किया जाकर आरोपीयो को गिरफ्तार किया गया । आरोपीगणो से प्रारंभिक पुछताछ मे आरोपीयो ने बताया कि अवैध मादक पदार्थ अफीम एवं डोडाचुरा पिपलिया सिसोदिया निवासी दशरथ पाटीदर ,हरिश पाटीदार से खरीद कर लाये थे । आरोपीगणो के विरुद्ध थाना आलोट पर अपराध धारा 08/15,08/18 एनडीपीएस एक्ट का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है । दोनो आरोपीगणो की निशादैही में दशरथ पाटीदार तथा हरिश उर्फ हरिवल्लभ पाटीदार को गिरफ्तार किया गया । आरोपीयो का पी.आर.प्राप्त कर पुछताछ कर अन्य आरोपीयो की गिरफ्तारी की जाएगी।
गिरफ्तार आरोपी :
- गोपालसिंह पिता रामसिंह उम्र 40 साल निवासी न्यू गौरी नगर इंदौर
- किशोर पिता भरतराम पाटीदार उम्र 35 साल निवासी पिपलिया सिसोदिया आलोट
- दशरथ पाटीदार पिता बगदीराम पाटीदार उम्र 35 साल निवासी पिपलिया सिसोदिया आलोट
- हरिश उर्फ हरिवल्लभ पिता सत्यनारायण पाटीदार उम्र 27 साल निवासी पिपलिया सिसोदिया आलोट
- जप्त सामाग्री :
1.अवैध मादक पदार्थ डोडाचुरा वजन 60 किलोग्राम ग्राम किमती एक लाख बीस हजार - अवैध मादक पदार्थ अफीम वजन 550 ग्राम किमती एक लाख रुपये
- स्वीफ्ट डीजायर कार क्र. MP 09 WB 1601 जिसका चेचीस न.MA3CZF03SJH397908 इंजन नम्बर D13A3333727 है जो पलटी खाने से क्षतिग्रस्त हो गयी है । किमती 07 लाख रुपये
सराहनीय कार्य :
आलोट पुलिस थाना प्रभारी निरीक्षक शिवमंगल सिंह सेंगर , उनि जोरावर सिंह, उनि कुलदीप डाबी ,आर. राजेश चौधरी ,शक्तिपालसिंह सिसोदिया , बाबुलाल मालवीय,धीरज सिंह, आदिल खान ,धर्मेन्द्र यादव ,अंकित काला,अभिनंदन जगावत सायबर सेल प्र आर मनमोहन शर्मा, आर. विपुल भावसार, मयंक व्यास, राहुल पाटीदार, तुषार