रतलाम सूरजपोर विद्यालय की जमीन पर हो रहे अवैध कब्जे के खिलाफ अब आवाज उठी है।
श्रेष्ठ नवनिर्माण फाउंडेशन द्वारा इस संबध में एक पत्र कलेक्टर को सोपा है।
पत्र में मांग की गई है की जिसमें शासन से मांग की गई है कि विद्यालय की शासकीय भूमि पर हुए अवैध अतिक्रमण, फेंसिंग, मकान निर्माण को हटाया जा कर उसकी पुनः नपती की जाकर स्कूल शिक्षा विभाग को सुपुर्द किया जावे।


श्रेष्ठ नवनिर्माण फाउंडेशन के नरेंद्र श्रेष्ठ ने बताया की पिछले महीनो में जब से इस विद्यालय का गेट जैन कॉलोनी महालवाडा में आने जाने हेतु खोला गया उसके पश्चात माफियाओं द्वारा वहां पर फेंसिंग की जा रही है और उस आने-जाने के रास्ते को भी प्रभावित किया जा रहा है।
इस विद्यालय में शहर के सभी समाज वर्ग के हजारों विद्यार्थियों ने अध्ययन किया है जो आज विभिन्न स्थानों पर अच्छे पदों पर आसीन है
यह शासकीय विद्यालय लगभग 50 साल पुराना है इसे जीर्णशीर्ण कर स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा मिलीभगत कर अपनी भूमि पर अवैध निर्माण एवं कब से होने दिए जा रहे हैं उसे तुरंत हटाया जाए और दोषी लोगों के विरुद्ध कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जावे ताकि भविष्य में शासकीय भूमि पर कब्जा करने की हिम्मत कोई ना कर सके।

error: Content is protected !!