रतलाम गांव की सड़क खराब होने के कारण एक गर्भवती महिला को प्रसूति के लिएं गांव पहुंची एंबुलेंस गांव के अंदर नही जा सकी। वजह बनी गांव की सड़क का खराब होना। इस गभवर्ती महिला को ग्रामीण ट्रेक्टर में डाल कर एंबुलेंस तक लेकर आए लेकिन रास्ते में ही महिला की प्रसूति हो गई।महिला ने एक बच्चे को जन्म दिया।
यह घटना है जावरा तहसील के आदर्श ग्राम कलालिया की।
ग्राम कलालियां की इंदिरा कालोनी में गर्भवती महिला को डिलिवरी के लिए लाना था लेकिन सड़क खराब होने से ऐम्बुलेंस कालोनी में नहीं पहुंची इसके बाद ट्रेक्टर ट्राली में उसे ऐम्बुलेंस तक लाना पड़ा। इससे रहवासियों में आक्रोश हैं।
कॉलोनी से नई आबादी तक रोड़ इतना खराब है की पैदल चलना भी मुश्किल हैं। रात को डिलीवरी वाली महिला को इंदिरा आवास से नई आबादी में ट्रैक्टर की व्यवस्था करते करते डिलीवरी रास्ते में ही हो गई। सांसद आदर्श ग्राम पंचायत कलालिया के ऐसे हाल है तो अन्य सामान्य गांवों में क्या होता होगा। रहवासियों ने बताया महिला को समय पर ऐम्बुलेंस नहीं मिलने से अस्पताल लाने के रास्ते में ही डिलीवरी हो गई। वो तो शुक्र हैं महिला व बच्चा दोनों सुरक्षित हैं। इस समस्या से अनेकों बार सरपंच व सचिव को अवगत करवाया लेकिन उन्होंने ध्यान नहीं दिया। इसके साथ ही गांव में स्ट्रीट लाईटे भी खराब हैं जिसके कारण गांव में सड़कों पर अंधेरा रहता हैं।