रतलाम ( ivnews) अलकापुरी क्षेत्र में पुलिस ने एक मकान पर दबिश देकर देह व्यापार में लिप्त एक दंपती को पकड़ा है। पुलिस को घर में से एक पश्चिम बंगाल की लड़की मिली.
पुलिस ने दम्पति सहित युवती को अनैतिक देह व्यापार अधिनियम के तहत गिरफ्तार किया.मकान की तलाशी मे आपत्तिजनक पैकेट भी बरामद हुए.

रविवार शाम को पुलिस थाना औद्योगिक क्षेत्र को अलकापुरी क्षेत्र में एक मकान जिसके बाहर रामकुटी लिखा हुआ है में देह व्यापार की सूचना मिली थी। पुलिस ने एक युवक को ग्राहक बनाकर भेजा। साथ में उसे कुछ रुपए भी दिए। जिसके नंबर पुलिस ने पहले से नोट कर लिए। युवक ने मकान पर जाकर घर में मौजूद व्यक्ति को रुपए दिए। उसे कुछ देर बैठने का बोला। देह व्यापार की आशंका कंफर्म होते ही युवक ने तुरंत पुलिस को सूचना की।
सूचना पर महिला थाना प्रभारी रेखा चौधरी, थाना औद्योगिक प्रभारी सत्येंद्र रघुवंशी, सहित पुलिस दल मौके पर पंहुचा.


पुलिस की दबिश मे मकान के अंदर से पति-पत्नी व एक युवती मिली। घर में तलाशी ली तो दो कमरो में बैड लगा रखे थे। बैड के नीचे से आपत्तिजनक पैकेट समेत अन्य सामग्री मिली। पुलिस तीनों को थाने लेकर आई. पुलिस
पूछताछ में सामने आया कि मकान में अशोक पिता कमल आडवानी व इसकी पत्नी सविता आडवानी रहते है। इनके कागजात जांचे तो आधार कार्ड मे इनका पता मकान नंबर 2 डी ब्लॉक जवाहर नगर लिखा था। पूर्व में यह दोनों टीआईटी रोड पर रहते थे। यह दोनों देह व्यापार संचालित करवाते है। मौके से जो लड़की मिली है वह 21 साल की है। युवती कोलकाता की रहने वाली है। जानकारी मिली की युवती पांच दिन पूर्व ही दिल्ली से रतलाम आई थी.
सीएसपी सत्येंद्र घनघोरिया ने बताया देह व्यापार की सूचना पर ग्राहक बनाकर भेजा गया। मौके से दंपती समेत एक पश्चिम बंगाल की युवती मिली है। घर में से आपत्तिजनक चीजें भी मिली हैं। तीनों से पूछताछ की जा रही है। दंपती के मोबाइल से कुछ लड़कियों के फोटो मिले हैं। औद्योगिक क्षेत्र पुलिस ने दंपती समेत युवती के खिलाफ अनैतिक देह व्यापार की बीएनएस की धारा 143 (4) के तहत केस दर्ज किया है।

By V meena

You missed

error: Content is protected !!