रतलाम (ivnews) भौतिक शास्त्र विषय को विद्यार्थियों तक पहुंचाने के लिए आवश्यक है कि उन्हें सैद्धांतिक ज्ञान के साथ प्रयोगशाला ज्ञान भी प्रदान किया जाए। विद्यालयों में भौतिकी के प्रयोग नियमित हों और पाठ्यक्रम में शामिल सिद्धांतों को प्रयोग और नवाचारों के माध्यम से विद्यार्थियों तक पहुंचाया जाए। इससे शिक्षा सुगम भी होगी और परीक्षा परिणाम भी बेहतर आएंगे ।
उक्त विचार शासकीय कला एवं विज्ञान महाविद्यालय के पूर्व प्राचार्य और भौतिकविद् डॉ. एस.के.जोशी ने इंडियन फिजिक्स टीचर्स एसोसिएशन और रतलाम फिजिक्स टीचर्स एसोसिएशन द्वारा आयोजित सेमिनार में व्यक्त किए । यह सेमिनार रतलाम जिले के भौतिक विज्ञान के शिक्षकों को आगामी बोर्ड परीक्षाओं में विद्यार्थियों को बेहतर तैयारी करवाने तथा शत प्रतिशत परीक्षा परिणाम प्राप्त करने संबंधी विमर्श हेतु आयोजित किया गया था । सांदीपनी सीएम राइस विनोबा हायर सेकेंडरी स्कूल रतलाम में आयोजित सेमिनार में डॉ. जोशी ने कहा कि भौतिकी के शिक्षकों को प्रयोग की उपलब्धता एवं सुगमता के उद्देश्य से आईएपीटी द्वारा आगामी समय में दो दिवसीय वर्कशॉप आयोजित की जा सकती है ,जिसमें विषय विशेषज्ञों द्वारा प्रैक्टिकल का ज्ञान दिया जाएगा। विशेष आतिथ्य प्रदान करते हुए पूर्व जिला शिक्षा अधिकारी एवं भौतिकविद अमर वरधानी ने कहा कि समय के अनुसार भौतिक विज्ञान के पाठ्यक्रम में परिवर्तन हो रहा है । इसे ध्यान में रखते हुए अध्यापन करवाना बेहतर होगा । पूर्व प्राचार्य दिलीप मूणत ने कहा कि अध्यात्म योग है तो फिजिक्स प्रयोग ।इस दृष्टि से जीवन के विभिन्न आयामों में अब भौतिक शामिल हो चुका है । पूर्व प्राचार्य श्यामवंत पुरोहित ने कहा कि भौतिक विज्ञान के सभी शिक्षक अपनी संस्थाओं में भौतिक विज्ञान के प्रयोग पर विशेष ध्यान देंगे तो परीक्षा परिणाम बेहतर आएंगे । सांदीपनी विद्यालय की प्राचार्य संध्या बोहरा ने कहा कि इस तरह की कार्यशालाओं से शिक्षकों के बीच आपसी संवाद तो होता ही है साथ ही कुछ नया करने के लिए एक वातावरण भी बनता है ।
प्रारंभ में सांदीपनी विद्यालय के उपप्राचार्य गजेन्द्र सिंह राठौर ने विषय की रूपरेखा से अवगत कराया। बिरमावल के प्राचार्य अरविंद गुप्ता ने भौतिक विज्ञान के पाठ्यक्रम एवं इकाईवार पूछे जाने वाले प्रश्नों का विश्लेषण प्रस्तुत किया । सत्यनारायण रूहेला ने विगत शिक्षा सत्र में पूछे गए प्रश्न पत्रों का मूल्यांकन करते हुए आगामी वार्षिक परीक्षा में पूछे जाने वाले संभावित प्रश्नों पर अपना विश्लेषण प्रस्तुत किया ।

श्रेष्ठता का सम्मान हुआ

इस अवसर पर पिछले शिक्षा सत्र के दौरान शत प्रतिशत परीक्षा परिणाम देने वाले भौतिकविद प्राचार्यों एवं शिक्षकों को सम्मानित किया गया सम्मानित होने वालों में अरविन्द गुप्ता प्राचार्य संदीपनी स्कूल, बिरमावल , वीरेंद्र मिंडा
प्राचार्य शा उत्कृष्ट उ मा वि सैलाना , इंस्पायर अवार्ड में रतलाम जिले के पूरे प्रदेश में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन पर जितेंद्र जोशी
जिला विज्ञान अधिकारी एवं स्वतंत्र श्रोत्रिय
सहायक जिला विज्ञान अधिकारी को सम्मानित किया गया। शिक्षक सम्मान में सैय्यद शराफत अली, शाउमावि बर्डीयागोयल, दिनेश व्यास, शाउमावि लुनेरा, ज्योति मंडलोई,शा सान्दीपनि विनोबा उ मा वि रतलाम, कृष्ण कुमार पाटीदार, शाउमावि, पलसोडी, सत्यनारायण रुहेला, शा कन्या उमावि शिवगढ़, अर्जुन चौधरी
शा कन्या उमावि बाजना, डॉ प्रदीप प्रजापत
शाउमावि धामनिया, भगवतीलाल चौधरी
शा नित्यानंद उमावि धौंसवास, सुमन सिंह राठौर ,शा उत्कृष्ट उमावि सैलाना, अंकित जायसवाल शाउमावि बड़ावदा को सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम का संचालन आशीष दशोत्तर ने किया एवं आभार प्रदर्शन राकेश सिंह जादौन ने किया।

इनकी मौजूदगी रही

आयोजन में सुधीर गुप्ता, जितेंद्र गुप्ता, ज्योति मंडलोई , बिंद्राक्षी पवार , दीपक राठौड़ , अकरम पठान , कृष्ण कुमार पाटीदार, स्वप्निल शर्मा, जगदीश राठौर , सतीश पाटील , प्रमोद गहलोत, हिम्मत सिंह पंवार, संजय राठौर, ललित गोयल सहित भौतिक शास्त्री मौजूद थे।

By V meena

error: Content is protected !!