रतलाम ।66 वीं राष्ट्रीय शालेय (जूडो, व्हालीबॉल, टेबलटेनिस फुटबाल) प्रतियोगिता भोपाल 10 से 13जून 2023 तक भोपल में आयोजित होगी
जिसके लिए भोपाल के प्री नेशनल कोचिंग मैं रतलाम के अश्वत खान पिता जावेद खान का पूरे उज्जैन संभाग से एक मात्र खिलाड़ी का चयन फुटबॉल टीम के लिए किया गया ।
श्री खान के रतलाम जिले व संभाग से एक मात्र फूट बाल खिलाड़ी चुने जाने पर उनके परिवार और इष्ट मित्रों में हर्ष की लहर दौड़ गई। नेशनल टीम में उनके चयन पर सेंट जेवियर्स स्कूल के प्राचार्य संजय उपाध्याय और उनके शिक्षा परिवार की ओर से भी उनको बधाई दी गई। साथ ही साथ जेसी बैंक डायरेक्टर वाजिद खान , श्री खान के पिता जावेद खान और काका आशीफ सर ,रतलाम जिला फुटबॉल संघ के सेक्रेटरी आशीष डेनियल ने भी बधाई दी।।

By V meena

You missed

error: Content is protected !!