रतलाम / रतलाम जिला राइफल एसोसिएशन द्वारा पांचवी जिला स्तरीय रायफल शूटिंग प्रतियोगिता स्टेशन रोड स्थित रेंज पर आयोजित की गई जिसमें 51 खिलाड़ियों ने भाग लिया तथा पुरस्कार जीते ।अध्यक्ष प्रकाश सेठिया व सचिव उमंग पोरवाल बताया कि पुरस्कार वितरण समारोह शहर पुलिस अधीक्षक अभिनव वारंगे के आतिथ्य में संपन्न हुआ । कार्यक्रम के प्रारंभ में अतिथियों ने मां सरस्वती के चित्र पर माल्यापर्ण कर दीप प्रज्जवलन किया । अतिथि स्वागत प्रकाश सेठिया, उमंग पोरवाल , डॉ दिव्या पोरवाल, भूपेंद्र सिह सिसोदिया ने किया.

इस अवसर पर खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए शहर पुलिस अधीक्षक अभिनव वारंगे ने कहा कि बच्चों को पढ़ाई के साथ-साथ खेल में भी हिस्सा लेना चाहिए निशानेबाजी एकाग्रता का खेल है जो जितनी अधिक एकाग्रता दिखाएगा खेल के साथ-साथ पढ़ाई में भी उतना ही सफल होगा । इस अवसर पर 16 विभिन्न वर्गों में आयोजित स्पर्धा में ओपन साइड राइफल में आदित्य सिंह राठौड़ गोल्ड मेडल, मानस अग्रवाल सिल्वर मेडल, अंश खंडेलवाल ब्रोंज मेडल, आदेश कल्याण यूथ लेवल गोल्ड मेडल, हर्षित शर्मा सिल्वर मेडल, मोक्ष कटकानी जूनियर लेवल गोल्ड मेडल, सौम्य पूनिया सिल्वर मेडल,


गर्ल्स – चितराक्षी मालवीय गोल्ड मेडल
पीप साइड राइफल नेशनल रूल वीर प्रताप सिंह सिसोदिया गोल्ड मेडल, मनन व्यास सब यूथ सिल्वर, यूथ सिल्वर, जूनियर ब्रॉन्ज मेडल, साहित्य प्रताप सिंह सोनगरा यूथ गोल्ड मेडल, जूनियर गोल्ड मेडल, सीनियर ब्रॉन्ज मेडल, रुद्र प्रताप सिंह सिसोदिया जूनियर सिल्वर मेडल, हर्षवर्धन सिंह चंद्रावत सीनियर गोल्ड मेडल, धर्मेंद्र दवे सीनियर सिल्वर मेडल,
वूमेन नेशनल रूल्स भव्या जाट सब यूथ गोल्ड मेडल, प्रिंसी कटारिया सब यूथ सिल्वर मेडल।


एयर पिस्टल आयरा खान सब यूथ गोल्ड मेडल, जूनियर गोल्ड मेडल, जियान ठक्कर सब यूथ सिल्वर मेडल, सीनियर गोल्ड मेडल, शनाया ठक्कर सब युथ ब्रॉन्ज मेडल, जूनियर सिल्वर मेडल, नित्या खंडेलवाल सीनियर सिल्वर मेडल, स्नेहा जूनियर ब्रोंज मेडल, सीनियर ब्रॉन्ज मेडल।
एयर पिस्टल वीरभद्र नागले सब यूथ गोल्ड मेडल, यूथ गोल्ड मेडल, जूनियर सिल्वर मेडल, अविघ्न राज कोठारी सब यूथ सिल्वर मेडल, यूथ सिल्वर मेडल, जूनियर ब्रॉन्ज मेडल, अर्थवीर सिंह सिसोदिया यूथ ब्रॉन्ज मेडल, प्रणव सिंह नरूका सब यूथ ब्रोंज मेडल, रणवीर सिंह पवार जूनियर गोल्ड, सीनर ब्रोंज मेडल, डॉ. मनन व्यास सीनियर गोल्ड मेडल, रविराज सिंह डोडिया सिल्वर मेडल।


आईएसएसएफ पिस्टल विदुषी श्रम ऋषि गोल्ड मेडल, श्रव्या सोनी सिल्वर मेडल,
आईएसएसएफ राइफल रणवीर मेव जूनियर गोल्ड, सीनियर गोल्ड मेडल, मृत्युंजय सिंह राठौड़ जूनियर सिल्वर मेडल सीनियर ब्रोंज मेडल, यूधर्व प्रताप सिंह राठौर जूनियर ब्रोंज मेडल, आयुष गौड सीनियर सिल्वर मेडल । विजेता खिलाड़ियों मेडल व प्रशस्ति पत्र देकर अतिथियों ने सम्मानित किया । इस अवसर पर पत्रकार राकेश पोरवाल व कोच भूपेंद्र सिंह सिसोदिया को भी अतिथियो ने सम्मानित किया । स्पर्धा की जानकारी उमंग पोरवाल ने दी, संचालन डॉ दिव्या पोरवाल ने व आभार उमंग पोरवाल ने माना ।

error: Content is protected !!