रतलाम / राजीव गाँधी सिविक सेंटर के रजिस्ट्री काण्ड मे आखिर लोकायुक्त ने अपनी कार्रवाई कर दी. लोकयुक्त ने 27 भूखंडो की रजिस्ट्री मे राज्य शासन को आर्थिक हानि पहुंचाने की हुई शिकायत पर जाँच के बाद
कुल 36 लोगो के खिलाफ विभिन्न धाराओ मे मामला दर्ज किया हैं. इनमे तत्कालीन नगर निगम आयुक्त, उपायुक्त, वणिज्य कर पंजीयक जैसे अधिकारी भी शामिल हैं.
उल्लेखनीय हैं की तुषार शर्मा व रफीक खान निवासी रतलाम द्वारा लोकायुक्त पुलिस अधीक्षक अनिल विश्वकर्मा, को शिकायत की गयी थी कि रतलाम नगर निगम में आयुक्त एपीएस गहरवार व अन्य अधिकारियों द्वारा भारी भ्रष्टाचार कर शासन को आर्थिक क्षति कारित की है। 7 व 9 मार्च रतलाम नगर निगम के सम्मेलन में नगर निगम आयुक्त श्री गहरवार व उपायुक्त विकास सोलंकी के विरूद्ध पार्षदों द्वारा नाराजगी जताते हुए रजिस्ट्री व नामांकन कराने के गंभीर आरोप लगाये गये। इस प्रकार रतलाम नगर निगम के अधिकारियों द्वारा अन्य व्यक्तियों के साथ मिलकर मिलीभगत कर रजिस्ट्री करायी गयी तथा शासन को धोखे में रखकर आर्थिक नुकसान पहुंचाया गया।
शिकायत की जांच लोकायुक्त उप पुलिस अधीक्षक सुनील कुमार तालान ने करते हुए रतलाम आकर नगर निगम सहित अन्य संबधित विभागो से कागजात और फ़ाइल लेकर गए थे. लगभग ढाई माह की जांच के बाद पाया गया कि नगर निगम आयुक्त एपीएस गहरवार ने अपने पद व प्रास्थिति का घोर दुरूपयोग किया तथा न तो निगम और न ही एम.आई.सी. से इस हेतु कोई ठहराव कराया और न ही सूचना दी। नगर पालिका निगम अधिनियम 1956 की विभिन्न धाराओं का घोर उल्लंघन किया गया।
श्री एपीएस गहरवार, तत्कालीन आयुक्त नगर निगम रतलाम द्वारा छल व षड्यंत्रपूर्वक 27 भूखण्डों की रजिस्ट्री (लीज पट्टा) पूर्णतः नियम विपरीत, अधिकारिता क्षेत्र से बाहर जाकर करायी गयी तथा सभी को अवांछित सहयोग करते हुए भूखण्डों का नामांतरण भी किया। बिना निगम / एम.आई.सी. की अनुमति के स्वनिर्णय से प्रायवेट व्यक्तियों को विक्रय कर अनुचित आर्थिक लाभ प्राप्त करते हुए आपराधिक न्यासभंग किया। उनके इस कृत्य में अन्य अधिकारियों तथा प्रायवेट व्यक्तियों की भी संलप्तिता पायी गयी है।
इस पुरे मामले मे नगर निगम आयुक्त के साथ साथ लोकयुक्त ने नगर निगम उपायुक्त विकास सोलंकी, वणिज्य कर विभाग के उप पंजीयक प्रसन्ना गुप्ता, जैसे अधिकारियो सहित श्रीमती कविता वर्मा पति अनिरूद्ध वर्मा 575 काटजू नगर रतलाम, जिला रतलाम, (प्रायवेट व्यक्ति), सुश्री प्राची वर्मा पिता श्री अनिरूद्ध वर्मा 575 काटजू नगर रतलाम, जिला रतलाम, (प्रायवेट व्यक्त्ति), सुश्री निधि वर्मा पिता अनिरूद्ध वर्मा 575 काटजू नगर रतलाम, जिला रतलाम (प्रायवेट व्यक्ति), अशोक शर्मा पिता प्रेमचंद शर्मा, निवासी-7. शुभम विहार कस्तूरबा नगर रतलाम, जिला रतलाम (प्रायवेट व्यक्ति), प्रवीणा बोरा पिता/पति श्री शांतिलाल जी, निवासी-19 देवीसिंह कालोनी रतलाम, जिला रतलाम (प्रायवेट व्यक्ति), रवि पिरोदिया पिता श्री प्रकाशचंद्र पिरोदिया, निवासी-172, लक्कडपीठा रतलाम, जिला रतलाम (प्रायवेट व्यक्त्ति), जीवनलाल पितलिया पिता हंसराज पितलिया, निवासी-120 चांदनीचौक रतलाम, जिला रतलाम (प्रायवेट व्यक्ति), बृजेश जैन पिता पूनमचंद जैन, निवासी-114, चांदनीचौक रतलाम, जिला रतलाम (प्रायवेट व्यक्ति), श्रीमती विजयाबाई पति धीरजलाल पिरोदिया, निवासी-172, लक्कड़पीठा रतलाम, जिला रतलाम, (प्रायवेट व्यक्ति), श्रीमती शांतिबाई पति स्व श्री प्रहलादसिंह शेखावत्, निवासी-सज्जनमिल रोड़, अंदर की चाल रतलाम, जिला रतलाम (प्रायवेट व्यक्ति), चंदू शिवानी पिता टिल्लूमल शिवानी, निवासी-95, शास्त्रीनगर रतलाम, जिला रतलाम (प्रायवेट व्यक्ति) जितेन्द्र तनवानी पिता श्री सुरेश तनवानी, 25/536, राजपूत बोर्डिंग रतलाम 16-दिलीप पिता भेरूलाल चौहान, डोंगरे नगर रतलाम, जिला रतलाम (प्रायवेट व्यक्ति), मोहनलाल पिता भागीरथ पाटीदार, ग्राम धराड़ तहसील व जिला रतलाम, जिला रतलाम (प्रायवेट व्यक्ति), सज्जन सिंह सुखराम जी, 12 ए. धीरजशाह नगर रतलाम, जिला रतलाम (प्रायवेट व्यक्ति), अमृतलाल मांडोत पिता इंद्रमल माण्डोत, 56 नीमचौक रतलाम, दिलीप मांडोत पिता शांतिलाल माण्डोत, निवासी-नीमचौक रतलाम, जिला रतलाम (प्रायवेट व्यक्ति), वैभव कटारिया पिता स्व. सिरेमल कटारिया, निवासी-25 शायर चबुतरा रतलाम, जिला रतलाम (प्रायवेट व्यक्ति), सुदर्शन मांडोत पिता श्री इंद्रमल माण्डोत, 56 नीमचौक रतलाम, जिला रतलाम (प्रायवेट व्यक्ति), विमल मांडोत पिता श्री श्रेणिकलाल माण्डोत, निवासी-4, नीमचौक रतलाम, जिला रतलाम (प्रायवेट व्यक्ति),, अभय मांडोत पिता शांतिलाल माण्डोत, 55 नीमचौक रतलाम, जिला रतलाम (प्रायवेट व्यक्ति), रवि कटारिया पिता स्व. सिरेमल कटारिया, 25, सायर चबुतरा रतलाम, जिला रतलाम (प्रायवेट व्यक्त्ति),रमेश रखबचंद सुराना, 32 सायर चबुतरा रतलाम, जिला रतलाम (प्रायवेट व्यक्ति), राजेश शिवानी पिता ईश्वरलाल शिवानी, 92, शिवानी सदन शास्त्री नगर रतलाम, जिला रतलाम (प्रायवेट व्यक्ति), विनय राय पिता श्री कांतिलाल राव, निवासी-ए-135 विनोभा नगर रतलाम, जिला रतलाम (प्रायवेट व्यक्ति), अभय कुमार पिरोदिया पिता मोहनलाल पिरोदिया, 172, लक्क्ड़पीठा रतलाम, जिला रतलाम (प्रायवेट व्यक्ति), प्रदीप पिता उमाशंकर ओझा, निवासी-14 इंद्रपुरी इंद्रलोक नगर रतलाम, जिला रतलाम (प्रायवेट व्यक्ति), -प्रवीण पिता धीरजलाल, निवासी-लक्कड़पीठा रतलाम, जिला रतलाम, (प्रायवेट व्यक्ति), बसंत शर्मा पिता रामसहाय शर्मा, 33 हाठीराम दरवाजा रतलाम, जिला रतलाम (प्रायवेट व्यक्ति), राजेन्द्र पितलिया पिता स्व. शांतिलाल पितलिया 25 डॉ. राधाकृष्ण नगर सागौर रोड रतलाम लिजा रतलाम (प्रायवेट व्यक्ति), सुषमा देवी पितलिया, पति राजेन्द्र पितलिया 25 डॉ. राधाकृष्ण नगर सागौर रोड रतलाम, जिला रतलाम (प्रायवेट व्यक्ति), विवेक पितलिया पिता राजेन्द्र पितलिया 25 डॉ. राधाकृष्ण नगर सागौर रोड रतलाम, जिला रतलाम (प्रायवेट व्यक्ति), स्वीटी पितलिया पति श्री विवेक पितलिया 25 डॉ. राधाकृष्ण नगर सागौर रोड रतलाम, जिला रतलाम (प्रायवेट व्यक्ति) एवं अन्य के विरूद्ध धारा 13 (1) (ए), 13(2) भ्र.नि.अधि. 1988 (संशोधन 2018) एवं 409, 420, 120 (बी) भा.दं.वि. के अंतर्गत प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज कर अपराध विवेचना में लिया गया। प्रकरण की विवेचना में अन्य अधिकारियो/व्यक्तियों की भूमिका की भी जांच की जा रही हैं. जिसके अनुसार तथा अग्रिम कार्यवाही की जायेगी।