अहमदाबाद। चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) ने आईपीएल 2023 का खिताब जीत लिया है। चेन्नई सुपर किंग्स ने गुजरात टाइटंस के खिलाफ आखिरी गेंद तक चले मुकाबले में 5 विकेट से जीत दर्ज की है। महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में 5वीं बार ट्रॉफी जीती। गुजरात टाइटंस ने 20 ओवर में 4 विकेट पर 214 रन बनाए। जब चेन्नई की बल्लेबाजी शुरू हुई तो तेज बारिश होने लगी। बाद में चेन्नई को जीत के लिए 15 ओवर में 171 रनों का संशोधित लक्ष्य मिला।
चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) को आखिरी दो गेंदों में जीत के लिए 10 रन की दरकार थी, रवींद्र जडेजा ने बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए पांचवीं पर छक्का और छठी पर चौका ठोक टीम को धमाकेदार जीत दिलाई।
चेन्नई के कप्तान धोनी ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया। गुजरात ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में चार विकेट गंवाकर 214 रन बनाए।गुजरात टीम के लिए साई सुदर्शन ने 47 गेंदों पर 96 रनों की तूफानी पारी खेली। उन्होंने 6 छक्के और 8 चौके जमाए। उनका स्ट्राइक रेट 204.25 का रहा। सुदर्शन के अलावा ऋद्धिमान साहा ने 54 औऱ शुभमन गिल ने 39 रनों की पारी खेली। चेन्नई के लिए मथीशा पथिराना ने 2 विकेट लिए। रवींद्र जडेजा ने आखिरी दो गेंदों में छक्का और चौका जमाकर टीम को एक सनसनीखेज जीत दिलाई और टीम को मुंबई इंडियंस की बराबरी पर पहुंचा दिया।