रतलाम  iV news

शायद कोई ऐसा सोच भी नहीं सकता जो शैतान खोपड़ी पति ने सोच लिया और चंद रुपयों के लिए अपनी ही पत्नी से देह व्यापार करवाने में कोई शर्म नहीं की । कहते हैं पति पत्नी के रिश्ते बहुत पवित्र होते हैं लेकिन शैतान खोपड़ी वाला पति ऐसे रिश्तों को अपवित्र करने में पीछे नहीं रहा । चंद रुपयों के लिए कार से पत्नी को रात को होटल छोड़ने जाता , ग्राहकों से रुपए लेता और फिर सुबह पत्नी को लेने जाता । अब यह शैतान खोपड़ी पति जेल की सालाको के पीछे है । खबर के मुताबिक शहर के एक युवक द्वारा अपनी पत्नी से देह व्यापार कराने का मामला सामने आया है। स्टेशन रोड पुलिस ने आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया। उसे शनिवार को न्यायालय में पेश किया गया। न्यायालय ने उसे 18 फरवरी तक पुलिस रिमांड पर रखने के आदेश दिए पुलिस ने आरोपी पति से मामले को लेकर पूछताछ की , रविवार को पुनः न्यायालय में पेश किया जहां से कोर्ट ने उसे जेल भेज दिया।

  • यह था मामला
    26 वर्षीय महिला ने शुक्रवार को रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि वह इंदौर की रहने वाली है। उसका विवाह रतलाम में रहने वाले आरोपी युवक से करीब नौ वर्ष पहले हुआ था। विवाह के बाद वह रतलाम में पति के पास रह रही थी। कुछ समय बाद पति शारीरिक व मानसिक रूप से प्रताड़ित करने लगा। उसके साथ मारपीट की जाती रही। परेशान होकर वह मायके इंदौर चली गई थी। कुछ समय बाद परिवार के लोगों ने समझाइश देकर उसे ससुराल भेज दिया। ससुराल आने के कुछ माह पहले पति ने उसे देहव्यापार कर रुपये लाने के लिए कहा। उसने मना किया तो उसके साथ मारपीट की गई। परेशान होकर वह उसे जहां भेजता, वहां चली जाती थी। पति कार से उसे होटल में ग्राहकों के पास छोड़कर आता था तथा उनसे रुपये भी वही लेता था। परेशान होकर उसने माता-पिता को सूचना दी और उनके रतलाम में आने के बाद रिपोर्ट दर्ज कराई। पुलिस के अनुसार आरोपी पति के खिलाफ अनैतिक व्यापार निवारण अधिनियम की धारा के तहत प्रकरण दर्ज किया गया है।

By V meena

You missed

error: Content is protected !!