रतलाम, जैन आचार्य श्री विद्यासागरजी महाराज का देवलोक प्रयाग हुआ है। वे भारतीय संस्कृति की श्रवण परंपरा के बहुत बड़े संत थे। उनके प्रयाण से पूरी संस्कृति को अपूरणीय क्षति हुई है और देश पर वज्रपात हुआ है। यह बात प्रदेश के सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम मंत्री चेतन्य काश्यप ने कही।
श्री कश्यप ने बताया कि मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने जैन संत को श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए मध्य प्रदेश में आधे दिन का राजकीय शोक घोषित किया है।
इसके साथ ही मुख्यमंत्री जी द्वारा निर्देशित किया गया कि राज्य सरकार की ओर से वे संत शिरोमणि की अंतिम यात्रा में शामिल होकर प्रदेश सरकार की ओर से श्रद्धा सुमन अर्पित करें। इस हेतु मंत्री श्री काश्यप इंदौर से हवाई जहाज के माध्यम से राजनांदगांव के लिए रवाना हुए। श्री काश्यप ने इसे जैन समाज के साथ भारतीय संस्कृति के लिए अपूरणीय क्षति होना बताया और कहा कि उनके प्रेरणादाई वचन, सभी के जीवन को प्रेरणा देते रहेंगे।