जावरा ivnews

राज्यसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवारों के निर्वाचन में रतलाम जिले ने  भी अपनी महत्वपूर्ण भागीदारी निभाई।जावरा  के विधायक डॉ राजेन्द्र पांडेय, राज्यसभा निर्वाचन के लिए भाजपा उम्मीदवारों के  प्रस्तावक बने।

राज्यसभा चुनाव के लिए मध्यप्रदेश से भाजपा की ओर से एम मुरुगन, बंशीलाल गुर्जर,माया नारोलिया व उमेशनाथ को उम्मीदवार बनाया गया है ।विधायक डॉ पांडेय सहित विभिन्न वरिष्ठ विधायक उम्मीदवारों के प्रस्तावक व समर्थक बने।शुक्रवार को विधायक डॉ पांडेय ने वरिष्ठ नेता बंशीलाल गुर्जर का स्वागत कर विधानसभा में नाम निर्देशन पत्र भरने साथ ले गए।

डॉ पांडेय ने कहा कि जावरा-मंदसौर क्षेत्र को केंद्रीय नेतृत्व ने सम्मान दिया।उसके लिए नेतृत्व के प्रति आभार।श्री गुर्जर एव सभी राज्यसभा के उम्मीदवार प्रदेश के विकास में योगदान देगे।हमारे सम्मान की बात है कि संत उमेशनाथ जी का जावरा से गहरा नाता है।नामांकन प्रक्रिया के दौरान भाजपा प्रदेशाध्यक्ष वी डी शर्मा, मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव,पूर्व मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान, मंत्रीगण उपस्थित रहे।

By V meena

You missed

error: Content is protected !!