रतलाम IV News

गरबा खेलने गए बच्चो पर मंदिर के पास शराब पी रहे लोगो ने घर पत्थर फेंक कर मारा, जब बच्चो ने माना किया तो शराबियो ने मंदिर में रखा धूप दिया फेंक कर सिर पर मार दिया ।

मामला सवालिया रुण्डी का है, बच्चे ने घर आकर जब मामला बताया तो बड़ा भाई समझने पहुंचा । शराब पी रहे युवक ने माताजी मंदिर में रखी तलवार भाई के सिर पर मार दी। हादसे में जितेंद्र पिता लक्ष्मण भाभर तथा पवन पिता लक्ष्मण भाभर घायल हुए हैं। दोनो घायलों को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उपचार करवा रहे जितेंद्र भाभर ने बताया मेरे छोटे भाई को शराब पी रहे युवक ने मारा था , घर पर आकर उसने बताया था तब मै युवक को समझने गया था।

By V meena

error: Content is protected !!