रतलाम आगामी विधानसभा चुनाव एवं त्योहारों के दृष्टिगत रखते हुए शहर में सुरक्षा ओर शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए शनिवार की शाम को कलेक्टर और एसपी ने पुलिस फोर्स के साथ शहर के संवेदनशील क्षेत्रों में भ्रमण कर जनसंवाद किया गया

रतलाम पुलिस अधीक्षक राहुल लोढा एव कलेक्टर भास्कर लक्षकार द्वारा शनिवार को अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रतलाम राकेश खाखा, एसडीओपी रतलाम ग्रामीण अभिलाष भलावी, शहर के थाना प्रभारियों व पुलिस बल के साथ शहर के प्रमुख चौराहों एवं संवेदनशील क्षेत्रों का भ्रमण कर नागरिकों से जनसंवाद किया। पुलिस अधीक्षक श्री लोढा द्वारा आगामी विधान सभा चुनाव के दृष्टिगत नागरिकों से आदर्श आचार संहिता का पालन करने के साथ ही आगामी त्योहारों (नवरात्री, दशहरा आदि) शांति एवं सद्भाव पूर्वक मनाए जाने की अपील की।


फ्लैगमार्च शाम 5 बजे पुराने पुलिस कंट्रोल रूम से प्रारंभ होकर पोलोग्राउंड, कालिका माता, शनि गली, सूरजपौर, महलवाडा, नाहरपुरा, घासबाजार, चौमुखी पूल, चांदनी चौक, तोपखाना, आबकारी चौराहा, शाहिद चौक, न्यू रोड होते हुए पुराने कंट्रोल रूम पर समाप्त हुआ। इस दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रतलाम राकेश खाखा, एसडीओपी रतलाम ग्रामीण अभिलाष भलावी, थाना प्रभारी स्टेशन रोड निरीक्षक भुवानीराम वर्मा, थाना प्रभारी माणक चौक श्रीमति प्रीति कटारे, थाना प्रभारी डीडी नगर निरीक्षक सुरेंद्र कुमार गडरिया, थाना प्रभारी आई ए रतलाम राजेन्द्र वर्मा, रक्षित निरीक्षक रतलाम जगदीश पाटिल, सूबेदार कैलाश बघेल, सहित शहर के चारो थाने के बल एवं आईटीबीपी कंपनी सहित कुल 250 पुलिस कर्मीचारी/ अधिकारी उपस्थित रहे।

By V meena

error: Content is protected !!