रतलाम ivnews

सनातन धर्म को समाप्त करने के बयान के बाद मचा बवाल शांत होता नही दिख रहा है। अब लोगो में आक्रोश बढ़ता जा रहा है। रतलाम में एक गणेश पांडाल में आज सनातन धर्म को समाप्त करने की बात कहने वाले तमिलनाडु के मुख्यमंत्री के बेटे स्टालिन के पोस्टर पांडाल के बाहर सड़क पर चस्पा किए गए। इन पोस्टरों पर लोग खड़े भी हुए और सड़क पर आने जाने वाले लोग गुजरे भी।

रतलाम के मित्र निवास रोड पर प्रकाश सांवरिया मित्र मंडल और न्यू फ्रेंड्स ग्रुप द्वारा आयोजित दस दिवसीय गणेश उत्सव शहर का सबसे बड़ा गणेश पांडाल है। यहां बड़ी संख्या में श्रद्धालु आरती और भजन में शामिल होते है।


आज गणेश पांडाल के बाहर सड़क पर लगें स्टालिन के पोस्टर गणेश उत्सव आयोजको ने सड़क पर लगाए। इन पोस्टरों पर तू क्या मिटाएगा, तेरे बाप में भी दम नही है जो मिटा पाएगा।

उपरोक्त पंक्तियां लिखी होने के साथ साथ तमिलनाडु के मुख्यमंत्री और उनके बेटे स्टालिन का फोटो छपा हुआ है। आयोजन समिति के सदस्य मनीष पांचाल ने बताया की सनातन धर्म के खिलाफ जो बयान दिया गया है उसके खिलाफ हमने सनातन धर्म के अनुरूप ही शांति प्रिय तरीके से अपना विरोध दर्ज कराया है।

By V meena

error: Content is protected !!