रतलाम iv news प्रदेश में कांग्रेस द्वारा निकाली जा रही जन आक्रोश यात्रा 21सितंबर गुरुवार की शाम को रतलाम जिले में प्रवेश करेगी। यात्रा का नेतृत्व पूर्व मंत्री जीतू पटवारी, प्रदेश कांग्रेस सहप्रभारी कुलदीप इंदौरा के नेतृत्व में मंदसौर जिले से रतलाम जिले के आलोट विधानसभा क्षेत्र में बरखेड़ा से प्रवेश करेगी। यात्रा का स्वागत पूर्व सांसद वरिष्ठ कांग्रेस नेता प्रेमचंद गुड्डू, के नेतृत्व में आलोट क्षेत्र के कांग्रेस कार्यकर्ता करेंगे।
बरखेड़ा में शाम को रथ सभा होगी। सभा को पूर्वमंत्री विधायक जीतू पटवारी, प्रदेश कांग्रेस सहप्रभारी कुलदीप इंदौरा, पूर्व सांसद प्रेमचंद गुड्डू संबोधित करेंगे। बरखेड़ा से जनाक्रोश यात्रा कराड़िया होते हुए ताल पहुंचेगी। यात्रा का जगह जगह। कांग्रेस कार्यकर्ताओं और ग्रामीणों द्वारा स्वागत किया जाएगा। जन आक्रोश यात्रा के ताल पहुंचने पर सभा आयोजित की गई है। सभा को श्री पटवारी, श्री इंदौरा और श्री गुड्डू संबोधित करेंगे। ताल में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने सभा को सफल बनाने की अपील ग्रामीणों से की है। जन आक्रोश यात्रा। का रात्रि विश्राम ताल के पास अष्ट पद जैन तीर्थ पर रहेगा। यात्रा के रतलाम जिले में प्रवेश के दौरान स्वागत के लिए जिला कांग्रेस के अध्यक्ष कैलाश पटेल सहित कांग्रेस नेता अजीत बोरासी, रमेश पाठक आदि करेंगे

By V meena

You missed

error: Content is protected !!