
रतलाम,IV NEWS
तीन दिन पहले पंचेड में एक युवक की चाकू मारकर हुई हत्या के मामले में पुलिस ने चित्तौड़गढ़ टोल से तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस के हत्थे चढ़े आरोपियों में एक आरोपी 17 साल का नावालिक है वहीं दो अन्य आरोपी एक 23 साल का तो दूसरा 20 साल का है।
पुलिस कंट्रोल रूम पर हत्या कांड का खुलासा करते हुए पुलिस कप्तान राहुल कुमार लोढ़ा ने बताया आरोपियों ने बताया अप्राकृतिक कृत्य को लेकर चल रही रंजिश में हत्या की है। मृतक इस कृत्य का आरोपी था ।
प्रेस वार्ता में मामले का खुलासा करते हुए पुलिस कप्तान ने बताया थाना नामली अंतर्गत ग्राम पंचेड़ निवासी आबिद मंसूरी पिता सुल्तान मंसूरी की तीन युवकों द्वारा मिलकर पुरानी रंजिश के चलते चाकू से मारपीट कर हत्या कर दी गई। थाना नामली पर तीनों आरोपियों त्रिभुवन चौहान, आशुतोष उर्फ भोला एवं एक नाबालिक के विरुद्ध प्रकरण आईपीसी के तहत प्रकरण पंजीबद्ध किया गया। आरोपी की गिरफ्तारी के लिए गठित टीम द्वारा सभी आरोपियों को मुखबिर सूचना के आधार पर तलाश करते हुए चित्तौड़गढ़ टोलटैक्स के पास निंबाहेड़ा – भीलवाड़ा हाईवे से पकड़ा।
हत्या के बाद फरारी के दरमियान आरोपी त्रिभुवन सिंह चौहान सोशल मीडिया पर लगातार भड़काऊ पोस्ट कर रहा था जिसके संबंध में आरोपी त्रिभुवन चौहान के विरुद्ध पृथक से प्रकरण क्रमांक 331/23 धारा 505 (2) आईपीसी का पंजीबद्ध कर इसमें भी गिरफ्तारी की गई है।

घटना का कारण: – गिरफ्तार आरोपियों से घटना का कारण पूछने पर हत्या का कारण पुरानी रंजिश होना बताया। 16.मई 20 को आरोपी अपचारी बालक के छोटे भाई जिसकी तात्कालिक उम्र 8 वर्ष थी को मृतक आबिद मंसूरी मस्जिद के पास झाड़ियों में ले गया था तथा कपड़े उतारकर उसके साथ अप्राकृतिक कृत्य किया था। जिs पर आबिद के खिलाफ थाना नामली पर अपराध क्रमांक 146/20 धारा 363,506 आईपीसी 9(एम)/10 पॉक्सो एक्ट कायम किया गया था। जिसके चलते नाबालिक आरोपी द्वारा दो अन्य आरोपियों त्रिभुवन चौहान व आशुतोष उर्फ भोला के साथ मिलकर आबिद की चाकुओं से मारपीट कर हत्या कर दी।
गिरफ्तार आरोपी –
1. त्रिभुवन चौहान निवासी पंचेड़
2. आशुतोष उर्फ भोला चूड़ावत पिता दिनेश जाति भांबी उम्र 22 साल नि पंचेड़
3. विधि विरुद्ध बालक
सराहनीय भूमिका –
नामली थाना प्रभारी धर्मेंद्र शिवहरे, उपनिरी अशोक दीक्षित चौकी प्रभारी बांगरोद, उनि सचिन डावर, उनि रविंद्र मालवीय, उनि अमित शर्मा सायबर सेल, सउनी ओ पी राठौर, आर. मनीष गिरी, आर. शिवपाल सिंह, आर मनोहर नागदा।