रतलाम IV NEWS

एक युवक दुकान से नारियल उठा कर क्या भागा महिला युवक को पकड़ कर नारियल छीन पाती उससे पहले ही युवक ने महिला के पेट पर कैची से हमला कर घायल कर दिया । मामला शुक्रवार दोपहर करीब 11. 45 बजे का है। बाजना बस स्टेंड पर ईदगाह रोड निवासी महिला सीमा पति चंदन सिंह सोलंकी हार फूल सहित पूजन सामग्री विक्रय करने की दुकान चलाती हैं।

सुबह दुकान पर एक युवक आया और नारियल उठा कर भागने लगा, तभी महिला भी उसे पकड़ने पीछे भागी, युवक ने अपनी जेब से कैची निकाली और महिला के पेट पर हमला कर घायल कर दिया। घायल महिला को परिजन जिला अस्पताल लेकर पहुंचे जहां उपचार शुरू हो पता इससे पहले ही दोपहर करीब 12.5 बजे महिला की मौत हो गई।
मृतिका सीमा सोलंकी के पुत्र दीपक सोलंकी ने बताया जिस युवक ने मम्मी पर हमला किया वह बाजना बस स्टेंड पर ही घूमा करता है जो विक्षिप्त (वेंडा) है। वह नारियल उठा कर भागा तो मम्मी भी उसके पीछे भागी थी । पुलिस ने मृतिका का शव जिला अस्पताल से पोस्टमार्टम के लिए मेडिकल कॉलेज भिजवाया है। बताया जाता है कि 45 वर्षीय महिला के छोटे छोटे बच्चे हैं, वह हार फूल विक्रय कर ही पालन पोषण करती थी।

By V meena

error: Content is protected !!