अनुसूचित जाति जूनियर कन्या छात्रावास में रहने वाली बालिकाएं फूड पाइजनीग का। शिकार हो गई। आधा दर्जन से अधिक पीड़ित बालिकाओं को इलाज के लिए जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया। बालिकाओं ने छात्रावास में बाहर से आई पुरिया खाई थी।
फिलहाल बालिकाओं की हालत खतरे से बाहर बताई जाती है।


सागोद रोड स्थित अनुसूचित जाति जनजाति कन्या छात्रावास में रहने वाली बालिकाओं के द्वारा रात को छात्रावास में अन्य छात्रावास से आई पुरिया भोजन में खाई थी। इसके बाद आज सुबह बच्चो ने और भोजन किया था। जिससे छात्रावास किंकरीब आधा दर्जन से अधिक बालिकाओं को पेट दर्द और उल्टियां होने लगी। इस पर बालिकाओं को इलाज के लिए जिला चिकित्सालय में लाया गया।

जहा सभी बालिकाओं को भर्ती कर लिया गया। छात्रावास की वार्डन के मुताबिक पुरिया समीप के बॉयज होस्टल से आई थी। और पहले मेने पहले खाई थी।

error: Content is protected !!