रतलाम दुकान पर खड़ी एक कार में आज शाम आग लग गई। आग लगने कार जलकर राख हो गई। आग पर काबू फायर ब्रिगेड की लारी से पाया गया।


घटना महू रोड की है। शाम करीब पौने सात बजे एक वेल्डिंग दुकान पर खड़ी इको कार में वेल्डिंग का कुछ कार्य किया जा रहा था।तभी वेल्डिंग से उठने वाली चिंगारी से आग लग गई। जिसे दुकानदार ने बुझाने का प्रयास किया लेकिन आग तेजी से बड़ गई और ऊची ऊची लपटे उठने लगी।

आग लगने की सूचना तत्काल फायर ब्रिगेड को दी गई। फायर बिग्रेड की लारी मौके पर पहुंची और आग बुझाने का कार्य किया। आग लगने से महू रोड का इंदौर की ओर जाने वाली साइड का रास्ता बाधित हो गया।

By V meena

error: Content is protected !!