रतलाम, IV NEWS
पटवारी भर्ती परीक्षा की इन दिनों फजीहत ही हो रही है। परीक्षा में लाखो अभियार्थी शरीक हुए लेकिन 8600 लोगो ने परीक्षा पास कर पटवारी तो बन गए लेकिन अब तक इन्हे नियुक्ति पत्र नही मिल सके है।
खबर के मुताबिक ग्रुप 2 सब ग्रुप 4 पटवारी भर्ती परीक्षा में चयन होने के बाद भी मुख्यमंत्री के भांजे , भांजियां बेरोजगार ही है। नियम के मुताबिक तो मैरिट लिस्ट जारी होने के 90 दिन के भीतर नियुक्ति पत्र मिल जाना चाहिए था, लेकिन शासन प्रशासन ने अपने ही नियमो की धज्जियां उड़ा कर रख दी है।
बताया जाता है कि कुछ लोग अपनी स्वार्थ सिद्ध के लिए परीक्षा में फर्जीवाड़ा का आरोप लगा रहे हैं जिसका खामियाजा चयनित 8600 अभियार्थियो को भुगतना पड़ रहा है। पटवारी बनने का नियुक्ति पत्र नही मिलने से नाराज नवनियुक्त पटवारियों ने अब आंदोलन शुरू करने का मन बनाया है।
शनिवार को चयनित पटवारियों ने नियुक्ति पत्र की मांग करते हुए कलेक्टर कार्यालय में प्रदर्शन किया। नव नियुक्त पटवारियों ने मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन प्रशासन को सौप कर 31 अगस्त तक का समय दिया है, वहीं 3 सितंबर से भोपाल में अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन शुरू करने की चेतावनी भी दी है।