रतलाम प्रदेश भाजपा उपाध्यक्ष आलोक शर्मा ने जावरा में मुस्लिमो कों लेकर एक विवादित बयान। दिया। उन्होंने मुस्लिम समाज को वोट देने मत जाना जैसी अपील करते हुए लोकतंत्र पर सवालिया निशान लगा दिए।
भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष आलोक शर्मा ने कहा कि जावरा के मुस्लिम भाइयों से कहना चाहता हूं क्योंकि तुम वोट तो नहीं दोगे मियां ,वोट मत देना,
मियां पर दिल से स्वीकार तो करो की जिस मकान में तुम रह रहे हो ये मकान प्रधानमंत्री की योजना में मिला हैं ।
भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष आलोक शर्मा रतलाम के जावरा में भाजपा कार्यकर्ता सम्मेलन में मंच से संबोधन करते हुए। था विवादित बात बोल। गए। भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष के बोल वचन जब मीडिया ने अपने कमरे में कैद किए तो सकपकाए नेताजी मंच से कहने लगे ,अरे बंद कर यार और और कैमरा बंद करा दिया । भाजपा प्रदेश
वही नहीं रुके फिर विवादित बयानों का सिलसिला शुरू कर दिया।
उन्होंने कहा कि जो कहते हैं खुलकर कहते हैं वोट नहीं देना मत दो पर एक काम तो करो मेरे भाई हमने इतना किया है तो तुम इतना तो करना वोट मत देना पर वोट डालने भी मत जाना भैय्या इतना ही कर दो यार ।
भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष के बयान में मुस्लिमों को वोट नहीं देने की सलाह देना लोकतंत्र के खिलाफ है ।देश और प्रदेश के लोकतंत्र में सबसे पहले अपना मतदान करने की आवाज शुरू होती है जिला तहसील प्रदेश सभी जगह अधिकारी जनता को ज्यादा से ज्यादा मतदान करने के लिए प्रेरित करते हैं और ऐसे में भाजपा जैसे बड़े राजनीतिक दल के प्रादेशिक नेता द्वारा वोट नहीं देने की सलाह देंना लोकतंत्र का अपमान कहा जाए तो कोई अतिशयोक्ति नहीं होगी।
इस विवादित बयान पर बात करने के लिए mptak ने भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष आलोक शर्मा से उनके मोबाइल पर संपर्क करने के लिए कई बार प्रयास किए। लेकिन उनका मोबाइल बंद बताता रहा।