रतलाम ग्रामीण क्षेत्रो में नलकूपों पर लगी केबल चोरी की लगातार हो रही घटनाओं को रोकने में पुलिस के नाकाम रहने से किसान परेशान है। कैबल चोरी होने से किसानो को जहा आर्थिक नुकसान उठाना पड़ता है वही केबल कटने के बाद होने वाली समस्या से भी दो चार होना पड़ता है।


ऐसे ही एक किसान ने अब इस परेशानी को देखते हुए एक किसान ने केबल चोरो से एक अपील की है। इस अपील का बकायदा इस किसान ने एक वीडियो बनाकर सोशियल मीडिया पर पोस्ट किया है। यह वीडियो अब जमकर वायरल हो रहा है। किसान है रतलाम जिले के मलवासा गाव का जतिन पटेल। इस किसान ने केबल चोरो से अपील की है कि वह केबल जरूर काटे लेकिन एक फीट केबल जरूर छोड़ दे। इसके पीछे इस किसान ने कारण बताया कि एक फीट कैबल नही छोड़ने से किसान को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है। ट्रेक्टर लाना पड़ता है। इस किसान ने चोरो से कहा कि आप के खिलाफ कोई करवाई नही की ओर ना ही करेंगे। लेकिन बस वो एक फीट कैबल जरूर छोड़ दे।
इस किसान की इस अपील से यह जाहिर होता है कि केबल चोरी की घटनाओं से किसान काफी परेशान है।

By V meena

You missed

error: Content is protected !!