रतलाम शहर में आज आदिवासियों का हुजूम  उमड़ पड़ा। मोका था विश्व आदिवासी दिवस पर निकलने वाली रैली और सभा का। इस आयोजन में जिले भर के हजारों आदिवासी शामिल हुए। आदिवासी समाज की इस सभा में भाजपा के आदिवासी नेताओं की अनुपस्थिति चर्चा का विषय रही।

आज  बुधवार को  विश्व आदिवासी दिवस  आदिवासी समाज ने उत्साहपूर्वक मनाया । अखिल भारतीय एकता परिषद , जय आदिवासी संगठन जयस सहित सभी आदिवासी  संगठनों के संयुक्त तत्वावधान में  आदिवासी समाज की शहर में जनजागृति रैली निकली। जिले के विभिन्न ग्रामीण क्षेत्रों से निकली रैली रतलाम पहुंची । इन रैलियों में समाजजन अपनी पारंपरिक वेशभूषा में अस्त्र-शस्त्र, तीर-कमान, गोफन, फालिया भाला, तलवार, का प्रदर्शन करते हुए शरीक हुए। आदिवासी वाद्य यंत्र, ढोल, मांदल, थाली आदि के साथ सामूहिक रुप से टोलियों में नाचते-गाते शामिल हुए ।


रैली में शरीक हर उम्र के पैर थिरकन भरते दिखे । डीजे के शोर में आदिवासी बोली के तराने हर एक को अपना दीवाना बना रहे थे । आदिवासी युवक युवतियों का परंपरा गत नृत्य देखने के लिए चौराहों पर आम राहगीर भी रुकता नजर आया। रैली में झांकियां भी शरीक हुई थी।
 आदिवासी सामाजिक संगठनों के संयुक्त तत्वाधान में विशाल रैली बाजना बस स्टेंड से निकली , जो शहर के प्रमुख मार्गो से होते हुए अंबेडकर खेल मैदान पर पहुंच कर सभा के रूप में परिवर्तित हुई।   रैली का शहर में जगह जगह स्वागत भी किया गया।

सभा में  आदिवासी समाज के नेताओं सहित  कांग्रेस के आदिवासी नेता पूर्व शहर कांग्रेस अध्यक्ष श्रीमती कोमल ध्रुवे,  युवक कांग्रेस नेता किशन सिंगाड़,  जयस संरक्षक और कांग्रेस नेता dr अभय ओहरी, लक्ष्मण डिंडोर शामिल हुए। वही। भाजपा के आदिवासी नेता इस सभा से नदारद दिखे।


सभा में आदिवासी  नेताओं ने मणिपुर घटना को लेकर केंद्र सरकार और राज्य सरकार पर तीखे प्रहार किए।  वही युवा आदिवासी संगठन जयस के विलेश खराड़ी ने रतलाम ग्रामीण में  बनाए गए। औद्योगिक निवेश क्षेत्र  के मुद्दे को एक बार फिर से उठाते हुए   कहा की गैर  ट्रायबल सरकार आदिवासियों को मिटाने पर तुली हुई है।  आदिवासी जन प्रतिनिधि  भी अपना टिकट कटने के डर से आदिवासी समाज के हितों  की रक्षा नहीं कर पा रहे है।


विश्व आदिवासी दिवस के इस आयोजन में आयोजको ने  जिले के सभी  कांग्रेस भाजपा  के  नेताओं को आमंत्रित किया था लेकिन कांग्रेस के आदिवासी नेता पहुंचे किंतु भाजपा के आदिवासी नेता नदारद रहे। भाजपा के आदिवासी नेताओं की जिले के इस कार्यक्रम में अनुपस्थिति चर्चा का विषय रही।

हालाकि विश्व आदिवासी दिवस पर समाजजनों द्वारा निकाले गए जुलूस का भारतीय जनता पार्टी ने भव्य स्वागत कर समाजजनों को बधाई एवं शुभकामनाएं दी। पार्टी ने श्री मेहंदीकुई बालाजी मंदिर के समीप स्वागत मंच बनाकर समाजजनों पर पुष्प वर्षा की। जुलूस के स्वागत के दौरान भाजपा जिलाध्यक्ष राजेन्द्र सिंह लुनेरा, जिला महामंत्री प्रदीप उपाध्याय, निर्मल कटारिया, जिला कोषाध्यक्ष जयवंत कोठारी, जिला उपाध्यक्ष दिनेश शर्मा, बलवंत भाटी, महापौर प्रहलाद पटेल, निगम अध्यक्ष मनीषा शर्मा, जिला कार्यालय मंत्री मनोज शर्मा, सह मंत्री राकेश नागर, जिला मीडिया प्रभारी अरूण त्रिपाठी, सह प्रभारी निलेश बाफना, भंडार प्रमुख दशरथ पाटीदार, मंडल अध्यक्ष मयूर पुरोहित, आदित्य डागा, कृष्णा सोनी, विनोद यादव, नीलेश गांधी सहित पार्टी, मोर्चा, प्रकोष्ठ के जिला एवं मंडल पदाधिकारी एवं कार्यकर्तागण उपस्थित रहे।

By V meena

error: Content is protected !!