रतलाम, IV News नगर निगम अध्यक्ष श्रीमती मनीषा मनोज शर्मा के नाम से फर्जी आईडी बना कर उनकी छबि धूमिल करने का प्रयास किया गया है। सायबर फ्राड करने वालो की इस हरकत की अध्यक्ष श्रीमती मनीषा शर्मा ने पुलिस कप्तान सिद्वार्थ बहुगुणा को लिखित शिकायत की है। शिकायत में कहा गया है कि सायबर फ्राड करने वाले ने उनके मोबाइल नंबर 998970732229 पर फर्जी आईडी बना कर उनका फोटो लगा कर लोगो को मैसेज भी किए हैं, जिसकी जानकारी उन्हें मिली है। इस कृत्य से उनकी छबि धूमिल होकर ठेस पहुंचाने का प्रयास है जो भविष्य में गंभीर घटनाक्रम को अंजाम दे सकता है। उक्त कृत्य करने वाले पर ठोस कार्रवाई की जावे ।

By V meena

You missed

error: Content is protected !!