रतलाम,  विधायक चेतन्य काश्यप ने बोहरा समाज के आमिल साहब डॉ इलियास भाई से सैफी मोहल्ला जमात ऑफिस पर मुलाकात की। उनके द्वारा आमिल साहब का स्वागत अभिनंदन करते हुए प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के 9 वर्षों के कार्यकाल की जानकारी दी। साथ ही विभिन्न विषयों पर विस्तृत चर्चा की। आमिल साहब ने श्री काश्यप का स्वागत किया। इस दौरान भाजपा जिला महामंत्री प्रदीप उपाध्याय, जिला कोषाध्यक्ष जयवंत कोठारी, मंडल अध्यक्ष कृष्ण कुमार सोनी, प्रहलाद राठौड़, समाज के सचिव मुल्ला इब्राहिम हांडा, ज्वाइंट सेकेट्ररी मुस्तफा रूनिजावाला, जनसंपर्क अधिकारी सलीम आरिफ, ताहेर नजमी, जकीउद्दीन पेटीवाला आदि उपस्थित थे।

अरूण त्रिपाठी

भाजपा जिला मीडिया प्रभारी

94253-65004

By V meena

error: Content is protected !!