
रतलाम । Iv news। सैलाना बस स्टेंड से गुज़र रही स्टेशन रोड पुलिस थाना प्रभारी का वाहन अचानक खराब हो गया। वाहन में टीआई किशोर पाटनवाल , पुलिस जवान और गिरफ्तार किए गए चार गुंडे बदमाश भी बैठे थे। पुलिस ने उन्हें तत्काल बाहर निकाला और पैदल ही जुलूस निकाल दिया।
ये चार वो गुंडे है जो रविवार शाम गायत्री सिनेमा रोड पर कार में सवार होकर आए थे और इन बदमाशो ने हफ्ता वसूली की मांग करते हुए लाठी-डंडों और चाकू से ठेला संचालक भाइयों पर हमला कर दिया था ।इस हमले में ठेला संचालक पप्पू डांगी घायल हुआ है जिसे जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। बताया गया कि 2 दिन पूर्व बदमाश भोला पाटीदार और उसके साथियों ने दुकान पर आकर हफ्ते की मांग कर धमकी दी थी जिसकी शिकायत स्टेशन रोड थाने पर की थी , लेकिन पुलिस ने मामले को गंभीरता से नहीं लिया था ।
जिसके बाद रविवार शाम कार में सवार होकर आए बदमाशों ने ठेला तोड़ फोड़ दिया और लाठी एवं चाकू से दोनों भाइयों पर हमला कर दिया था । स्टेशन रोड पुलिस ने हमला करने वाले बदमाश भोला पाटीदार सहित चारो गुंडों का जुलूस निकाल कर उस दुकान पर ले गए जहां इन्होंने तोड़फोड़ और चाकूबाजी की घटना को अंजाम दिया था। पुलिस पहरे में लगड़ाते हुए चल रहे इन गुंडों ने दुकान पर पहुंच कर कबूल किया की हमने यहीं तोड़फोड़ की थी । अपराध करना पाप है अब कभी नहीं करेंगे।