रतलाम। Iv news । तलाक के कागज लेकर कोर्ट गई महिला और उसकी मां को उस समय गुस्सा आ गया, जब पति ने हस्ताक्षर करने के लिए शर्त रख दी । मां और बेटी ने गुस्से में पति के दोस्त की ही कोर्ट चौराहे पर पिटाई कर दी ।

खबर के मुताबिक किसी सोयफ नामक व्यति का पत्नी से विवाद चल रहा था। इसी विवाद में पत्नी अपनी मां के साथ तलाक के पेपर लेकर कोर्ट गई थी । लेकिन पति ने साइन करने के पहले अपनी शर्त रख दी, जिससे विवाद हो गया । गुस्साई महिलाओं ने पति के दोस्त राइस काऊ निवासी पीएंटी कॉलोनी की पिटाई कर घर बिगाड़ने का आरोप लगाया। युवक की पिटाई होने पर राहगीरों की भीड़ लग गई थी । पीड़ित युवक काऊ ने बताया मेरे दोस्त का फोन आने पर गवाह के रूप में साइन करने गया था । वहां महिलाओ ने मुझ पर घर बिगाड़ने का आरोप लगाया और मुझे लात घुसो चप्पलो से मेरे साथ मारपीट की ।

By V meena

You missed

error: Content is protected !!