रतलाम जिले के आदिवासी अंचल में गांजे की अवैध खेती कों पकडने में रावटी पुलिस को सफलता मिली। पुलिस ने खेती करने वाले व्यक्ति को पकड़ा। खेत से 318 गांजे के हरे पौधे पुलिस ने जब्त किये है। जब्त पौधों की कीमत करीब पौने दो लाख से अधिक की आंकी गई है। पुलिस को यह सफलता रावटी से करीब दस किलोमीटर दूर ग्राम सिंगत महुआ में मिली थी।

15 जुलाई को मुखबीर से सुचना मिली कि ग्राम सिंगत महुआ निवासी कचरु पिता धीरजी भाभर ने उसके घर के पीछे चरी व कपास के खेत में गांजा के हरे पौधे लगा रखे है यदि तत्काल दबिश दी जाये तो सफलता मिल सकती है। यदि तत्काल घेराबंदी कर पकड़ा जाए तो सफलता मिल सकती है। सूचना पर रावटी पुलिस के दल ने मुखबीर द्वारा  बताये गये स्थान पर टीम द्वारा घेराबंदी की गई।घेराबंदी के दौरान उक्त व्यक्ति से पूछताछ करने पर उसने अपना नाम कचरु पिता धीरजी भाभर उम्र 45 साल निवासी ग्राम सिंगत महुआ, थाना  रावटी का होना बताया। उक्त व्यक्ति घर के पीछे चरी व कपास के खेत में गांजा के लगा रखे है बाद उक्त आरोपी के खेत की वैधानिक तलाशी लेने पर उनके पास से अवैध मादक पदार्थ गांजा के 318 हरे पौधे कुल वजनी 174 किलोग्राम कीमती करीबन 1,91,000 रूपये के मिले। जिसे विधिवत जब्त कर आरोपी को गिरफ्तार किया गया । जिससे उक्त गांजे के लाने के लाइंसेंस के बारे पुछताछ करते  नही होना बताया गया। थाना रावटी पर धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट के अंतर्गत पंजीबद्ध किया जाकर विवेचना मे लिया गया है । दौराने विवेचना आरोपी कचरु भाभर की तलाश उसके घर पर करते मिला जिससे पुछताछ करते आरोपी कचरु भाभर द्वारा अपने खेत मे लगी चरी व कपास के खेत में गांजे के 318 हरे पौधे लगा रखे है जिनको वैधानिक  प्रक्रिया का पालन करते हुए विधिवत जब्त कर आरोपी कचरु भाभर को विधिवत गिरफ्तार किया गया। 

गिरफ्तार आरोपी कचरु पिता धीरजी भाभर उम्र 45 साल निवासी ग्राम सिंगत महुआ, थाना  रावटी

जप्त मश्रुका
अवैध मादक पदार्थ गांजे के 318 हरे पौधे वजनी करीबन 174किलो कीमती करीबन 1,91,000 रूपये

सराहनीय भूमिका-
रावटी थाना प्रभारी पतिराम डावरे, उनि रामसिंह खपेड़, उनि प्रहलाद डिंडोर, उनि दुलेसिंह डामर, सउनि धनीराम पाल, सउनि बालकिशन सोनी, कार्य.प्रआर विदेशसिंह भदौरिया, कार्य.प्रआर. आतिष कुमार धानक,कार्य.प्रआर जगदीश डावे, कार्य.प्रआर जीवनलाल सोलंकी, महेश मैडा, देवेन्द्र गामड़,निलेश कटारा दीपक भुरिया, शादाब बेग,देवेन्द्र शर्मा, अनिल अमलियार, पदमसिंह, संतोष सिंगाड़, राहुल डामर,दिनेश डामर आदि एवं थाना रावटी टीम का सराहनीय योगदान रहा।

By V meena

You missed

error: Content is protected !!