
रतलाम 8 लेन पर बीती रात को एक पटवारी के साथ हुई मारपीट के मामले ने तूल पकड़ लिया है। पटवारी संघ सड़क पर उतर आया । जिला प्रशासन को ज्ञापन देकर आरोपियों के खिलाफ 24 घण्टे में कड़ी कार्रवाई करने की मांग की। कार्रवाई नही होने पर उग्र आंदोलन करने की चेतावनी दी।
उल्लेखनीय है कि नामली क्षेत्र के पटवारी जितेंद्र अवस्थी परिवार के साथ 8 लेन पर घूमने गए थे। वही पर कुछ युवको ने उनके साथ मारपीट की ओर उनकी पत्नी और बच्चो के साथ अभद्रता की। किसी तरह से पटवारी जितेंद्र अवस्थी वहां से परिवार सहित भाग निकले। नामली पुलिस थाने पहुचे। अपने साथ हुई घटना की लिखित रिपोर्ट की।पटवारी के साथ हुई घटना की जानकारी अन्य पटवारियों को मिली तो उनमें आक्रोश छा गया।
आज पटवारी संघ सड़क पर उतर आया। पटवारी संघ के संभागीय अध्यक्ष हेमन्त सोनी के नेतृत्व में पटवारियों ने एसडीएम ओर एसडीओपी को ज्ञापन देकर आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई किये जाने की मांग की। पटवारियों ने चेतावनी दी कि अगर 24 घण्टे में कड़ी करवाई नही हुई तो पटवारी संघ उग्र आंदोलन करेगा।
