रतलाम परिवार के साथ 8 लेन घूमने गए एक पटवारी के साथ करीब एक दर्जन युवको ने जमकर मारपीट की। इन युवकों ने पटवारी की पत्नी के साथ भी झूमा झटकी की। किसी तरह से पटवारी अपनी पत्नी को लेकर जान बचाकर भगा। पटवारी ने अपने साथ हुई इस घटना की लिखित आवेदन नामली थाने में दिया है। मारपीट करने वाले युवक कौन थे इसका अभी खुलासा नही हुआ है। लेकिन बताया जाता है कि आसपास के गावो के हो सकते है। नामली पुलिस ने आवेदन लेकर जांच करने की बात कही है।
इधर इस घटना की जानकारी जिले क्व पटवारियों को मिली टी उनमें आक्रोश व्याप्त हो गया। पटवारी संघ शनिवार को दोपहर को ज्ञापन देकर आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग करेगा।
घटना रात करीब साढ़े नो बजे की है। पटवारी जितेंद्र अवस्थी अपनी पत्नी और बेटी के साथ भोजन करने नामली के पास एक होटल में गए थे। भोजन करने के बाद वह परिवार सहित अंगीठी बड़ोदा के पास स्तिथ 8 लेन पर घूमने चले गए। 8 लेन पर करीब एक दर्जन युवक बैठकर शराब पी रहे थे। क्षेत्र के पटवारी होने के कारण इन युवकों को मना किया। इस पर युवक भड़क गए। युवको ने पटवारी के साथ मारपीट शुरू कर दी। युवको ने लाथियोसे पीटना शुरू किया। अपने पति को बचाने आई पटवारी की पत्नी के साथ भी युवकोने अभद्रता की। किसी तरह से पटवारी पत्नी और बेटी को लेकर वहां से भागे। भागकर नामली थाने पहुचे। पटवारी जितेंद्र अवस्थी ने अपने साथ हुई घटना की रिपोर्ट दर्ज करने के लिए लिखित आवेदन दिया। नामली पुलिस ने पटवारी से आवेदन लेकर जांच की बात कही है। सूत्रों के मुताबिक पटवारी ने कुछ युवकोके नाम भी पुलिस को बताए है। संभावना जताई जा रही है कि पटवारी के साथ मारपीट करने वाले युवक 8 लेन से लगे गावो के हो सकते है।
पटवारी के साथ हुई मारपीट की इस घटना की खबर जिले भर के पटवारियों को मिली तो पटवारियों में आक्रोश व्याप्त हो गया।पटवारी संघ के संभागीय अध्यक्ष हेमन्त सोनी ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ प्रकरण दर्ज कड़ी करवाई करने के लिए कल दोपहर को पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन दिया जाएगा अगर कार्रवाई नही हुई तो वह भूख हड़ताल पर बैठेंगे।

By V meena

You missed

error: Content is protected !!