रतलाम गोल्ड काम्प्लेक्स निर्माण की आड़ में नगर निगम के सामने बने गांधी उधान को उजाड़ने, हरेभरे वृक्षो की कटाई करने और पेड़ो के ऊपर बने मूक परिंदों के घोसलो को तोड़कर सैकड़ो परिंदों की हत्या करने के विरोध में जीव मैत्री परिवार और पर्यावरण प्रेमियों ने नगर निगम के बाहर सांकेतिक धरना दिया ।


न्याय की उम्मीद के साथ धरने में जीव मैत्री परिवार , जैन समाज के विभिन्न संगठन, पर्यावरण मित्र, पूर्व गृह मंत्री हिम्मत कोठारी, कांग्रेस नेता पारस सकलेचा, मंयक जाट, महेंद्र कटारिया, महेंद्र कोठारी अदिति दवेसर, अदिति मिश्रा, सहित बड़ी संख्या में गणमान्य नागरिक शरीक हुए ।
धरने को सम्बोधित करते हुए पारस सकलेचा ने कहा हमने कुछ दिन पहले उड़ता रतलाम के नाम से रैली निकाली थी , लेकिन अब यह शहर उजड़ता रतलाम बन गया है । उन्होंने पेड़ कटाई और वेकसूर परिंदों की मौत पर जिम्मेदारो को आड़े हाथों लिया।पूर्व मंत्री हिम्मत कोठारी ने कहा सच को दबाने के लिए पुलिस डंडे लेकर खड़े हो जाती हैं , लेकिन रतलाम में जनहित की बहुत लड़ाई लड़ी गई है । जनता डरने वाली नहीं है । पेड़ कटने के मामले में जानते हुए ही अज्ञात पर एफआईआर दर्ज हुई है । जिसे ज्ञात होने में भी देर नही होगी । परिंदों की मौत नही हत्या की गई हैं । बाजना बस स्टैंड पर भी सड़क बनाते समय पेड़ो की कटाई की गई थी । कोठारी ने कहा जनता के हितों की जब भी लड़ाई होगी तब में अपने दायित्वों को तोड़ कर भी आपके साथ खड़े रहूंगा कांग्रेस नेता मंयक जाट ने कहा यह विकास है । सब को दिख रहा है । सबको राजनीति छोड़ कर लड़ना होगा हम प्रशासन को झुका कर रहेंगे

By V meena

You missed

error: Content is protected !!