रतलाम
कार से माताजी दर्शन कर लौट रहै तीन व्यक्ति उस समय बच गए जब चलती हुई कार में अचानक आग लग गई तो उन्होंने कार रोक कर बाहर कूद गए। आग से कार पूरी जलकर खाक हो गई।

यह घटना है बुधवार की रात करीब पौने नो बजे की। रतलाम निवासी तीन युवक मुकेश चौहान, राकेश शर्मा और यस परमार रतलाम से गडखंखाई माताजी दर्शन करने के लिए अर्टिका कार क्रमांक MP43 C 5321 से गये थे। माताजी दर्शन करने के बाद जब यह तीनों वापस रतलाम कार से लौट रहे थे तभी ग्राम पलसोड़ी के पास 8 लेन पुलिया पर कार के बोनट में अचानक आग लग गई। आग लगते ही कार को रोक कर तीनो युवक बाहर निकल गए ओर कार में लगी आग को बुझाने की कोशिश करने लगे।

लेकिन आग ने विकराल रूप धर लिया। कार धु धु कर जलने लगी। घटना को देख आसपास के ग्रामीण भी आ गए। कार सवार तीनो युवको के साथ ग्रामीणों ने बड़ी मशक्कत के बाद कार में लगी आग को बुझाया। घटना की सूचना मिलते ही दीनदयाल नगर थाना पुलिस मौके पर पहुच गई थी। आग को बुझाने के लिए फायर लारी को भी बुलाया गया।पुलिस ने क्रेन बुलाकर जलकर खाक हुई कार को सड़क से हटवाया। मामले में दीनदयाल नगर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।

By V meena

You missed

error: Content is protected !!