
रतलाम ivnews मोदी सरनेम को लेकर गुजरात मे राहुल गांधी के प्रकरण के आये फैसले में हाईकोर्ट ने याचिका खारिज कर राहुल गांधी को झटका दिया है । कोर्ट के आये फैसले से निराश कांग्रेस ने फैसले के खिलाफ प्रदर्शन किया । रतलाम में भी शहीद चौक पर कांग्रेस ने प्रदर्शन किया । हाथों में काली पट्टी बांधकर कांग्रेस ने राहुल गांधी मत घबराना तेरे पीछे सारा जमाना नारे लगाए । खबर के मुताबिक गुजरात हाईकोर्ट ने शुक्रवार को मोदी सरनेम केस में राहुल गांधी की 2 साल की सजा पर रोक लगाने से इनकार कर दिया।
हाईकोर्ट ने कहा- इस केस के अलावा राहुल के खिलाफ कम से कम 10 केस पेंडिंग हैं। ऐसे में सूरत कोर्ट के फैसले में दखल देने की जरूरत नहीं है। कांग्रेस ने गुजरात हाईकोर्ट के फैसले के बाद कहा कि हम अब सुप्रीम कोर्ट जाएंगे। 23 मार्च 2023 को सूरत की सेशन कोर्ट ने राहुल गांधी को 2 साल की सजा सुनाई थी। हालांकि, इस फैसले के 27 मिनट बाद उन्हें जमानत मिल गई थी। इसके अगले दिन 24 मार्च को राहुल की सांसदी चली गई थी।
हाईकोर्ट ने कहा- केस में सजा न्यायोचित
जस्टिस हेमन्त प्रच्छक ने कहा, ‘राहुल के खिलाफ कम से कम 10 क्रिमिनल केस पेंडिंग हैं। इस केस के अलावा उनके खिलाफ कुछ और केस फाइल किए गए हैं। एक तो वीर सावरकर के पोते ने दायर किया है। किसी भी हाल में सजा पर रोक नहीं लगाना अन्याय नहीं है। इस केस में सजा न्यायोचित और उचित है। राहुल गांधी ऐसे आधार पर सजा पर रोक की मांग कर रहे हैं, जिनका कोई अस्तित्व ही नहीं है। सूरत कोर्ट के फैसले में दखल की आवश्यकता नहीं है। याचिका खारिज की जाती है।’
ये थे मौजूद
रतलाम में शहर कांग्रेस के प्रदर्शन में शहर अध्यक्ष महेंद्र कटारिया, शांतिलाल वर्मा, सुजीत उपाध्यक्ष, फय्याज मंसूरी, शैलेन्द्र सिंह आठाना सहित कार्यकर्ता उपस्थित रहे ।

