
रतलाम अपने पुत्र से परेशान एक बुजुर्ग दम्पति आज पुत्र से छुटकारा दिलाने के लिए कलेक्टर कार्यालय के बाहर सीढ़ियों पर बैठ गए। दो घण्टे तक बैठे रहे बुजुर्ग दम्पति की सुनवाई तहसीलदार ने की। तहसीलदार ने बुजुर्ग दम्पति को उनके क्षेत्र के थाने पर भेजा पुलिस को कार्रवाई के लिए कहा है।
रतलाम कलेक्टर कार्यालय।की सीढ़ियों पर हाथों में तख्तियां लेकर बैठे यह बुजुर्ग दंपति है ग्राम मावता के निवासी पन्नलाल प्रजापति ओर उसकी पत्नी शांतिबाई। हाथों में जो तखिया लिए है उन पर उनको उनके ही पुत्र द्वारा ही प्रताड़ित करने, मारपीट करने और जमीन से बेदखल करने का लिखा है ।पुलिस और प्रशासन से पुत्र के आतंक से छुटकारा दिलाने की मांग की है।
दोनों दम्पति करीब 1 बजे से कलेक्टर कार्यालय के बाहर सीढ़ियों पर आकर बैठ गए थे। काफी देर तक बैठने के बाद भी उनकी किसी ने सुध नही ली। काफी देर बाद स्टेशन रोड थाने से पुलिसकर्मी पहुचे। उन्होंने दम्पति से चर्चा कर मामले की जानकारी ली। पुलिस ने प्रशासनिक अधिकारियों को अवगत कराया।
तहसीलदार मनोज सिंह ने आकर बुजुर्ग दम्पति से चर्चा कर मामले की वस्तुस्तिथ जानी। तत्पश्चात तहसीलदार मनोज ने तहसीलदार पिपलोदा को अवगत कराया। बुजुर्ग दम्पति को पिपलोदा तहसीलदार ओर पुलिस थाने भेजा गया। बुजुर्ग पन्नालाल का कहना है कि उसका एक पुत्र है शिवनारायण , वह उनके साथ मारपीट करता है। खाना नही देता है। घर मे बन्द करके रखता है। उसके खिलाफ दो बार मावता पुलिस चौकी पर रिपोर्ट भी दर्ज कराई जा चुकी है। लेकिन पुलिस भी उससे डरती है। कोई कार्रवाई नही करती है। हमे उससे छुटकारा दिलाया जाए। तहसीलदार मनोज सिंह ने बताया कि मामला जमीन बटवारे का है। पिपलोदा तहसीलदार ओर थाना प्रभारी को कार्रवाई के लिए बोल दिया गया।
