रतलाम, IV NEWS। शासकीय कला एवं विज्ञान महाविधालय के छात्रों को परीक्षा देने के पहले अब उत्तीर्ण भेरूजी का आशीर्वाद महाविद्यालय में प्रवेश के पहले शायद अब नही मिल पायेगा। भेरूजी का ओटले का गुमज तोड़ दिया गया है और ओटले के मंदिर का सामने का हिस्सा भी लोहे के पतरे लगाकर बन्द कर दिया,जिससे ऐसा लगता है कि भेरूजी अब कैद होकर रह गए है।

महाविद्यालय में आयोजित होने वाली परीक्षाओ में उत्तीण होने के लिए महाविद्यालय के छात्र। महाविधालय के मुख्य द्वार से लगे जय उत्तीण भेरू गोरा मन्दिर में दर्शन कर भेरुजी से आशीर्वाद लेकर जाते थे लेकिन गोल्ड काम्प्लेक्स के निर्माण के लिए इस मन्दिर को भी निशाना बनाया गया है । जय उत्तीण भेरू गोरा मन्दिर सन 2010 में महाविद्यालय के छात्र छात्राओं द्वारा बनाया गया था । जिससे विद्यार्थियों में धार्मिक भावनाएं बनी रहे ।

यह मन्दिर महाविद्यालय परिवार के लिए आस्था का केंद्र बन गया था । जिसका गुमज तोड़ दिया गया , जिससे मन्दिर क्षतिग्रस्त हो गया । जय उत्तीण भेरू गोरा मन्दिर का गुमज तोड़ने से मन्दिर क्षतिग्रस्त हुआ है ,बताया जाता हैं कि इस मंदिर को हटाने या स्थान्तरित करने की कवायद चल रही हैं । मन्दिर क्षतिग्रस्त होने से महाविद्यालय के विद्यार्थियों की भावनाएं आहत हुई हैं ।

आश्चर्य जनक बात तो यह है कि इस मंदिर के निर्माण में विद्यार्थी परिषद की भी महति भूमिका थी , सरकार भी इन्ही लोगो की होने के बाद भी विद्यार्थियों को विश्वास में नही लिया गया । महाविद्यालय के विद्यार्थियों ने मन्दिर को हटाने की निंदा की है।

By V meena

You missed

error: Content is protected !!