रतलाम IV NEWS शादीशुदा युवक का इस्ट्राग्राम पर एक युवती से दोस्ती हुई और ये दोस्ती प्यार से बदल गई । दोनो के प्यार की ये कहानी परिवार को भी पता थी । रविवार को युवक युवती से मिलने रतलाम की एक होटल में पहुंचा , होटल के कमरे में ना जाने क्या हुआ कि युवक ने फांसी लगा कर अपनी इहलीला समाप्त कर ली और युवती ने भी जिएंगे साथ मरेगे साथ की तर्ज पर जहर का सेवन कर लिया युवती को पुलिस ने जिला अस्पताल में भर्ती कराया है।

जहां वह जीवन और मौत से संघर्ष कर रही हैं । खबर के मुताबिक रविवार को युवक फब्बारा चौक स्थित पारस होटल के कमरा नम्बर 203 में यवती से मिलने पहुंचा था । युवती आलोट व युवक नगरा गांव का रहने वाला था , युवक का नाम दीपक प्रजापत बताया गया है । मृतक युवक के भाई विनोद प्रजापत के मुताबिक उसके भाई की युवती से दोस्ती इस्ट्राग्राम पर हुई थी । दीपक शादीशुदा है उसकी एक बच्ची भी है । पुलिस ने युवती को जिला अस्पताल भिजवाया है । पुलिस मामले की जांच कर रही हैं ।

By V meena

You missed

error: Content is protected !!