भोपाल में आयोजित लाडली लक्ष्मी उत्सव कार्यक्रम में रतलाम की राष्ट्रीय खिलाड़ी केशवी पवन तिवारी का सम्मान मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह जी द्वारा किया गया। डिफेंस कराते प्रशिक्षण संस्थान के अध्यक्ष जयेश राठौड़ एवम कोच सचिव शुभम तलोदिया ने बताया की इंटरनेशनल सोकोतन कराते _तो द्वारा मुंबई में आयोजित राष्ट्रीय कराते चैंपियनशिप प्रतियोगिता में सिल्वर मेडल प्राप्त किया गया था।

इनके उत्कृष्ट प्रदर्शन एवम मुख्यमंत्री जी द्वारा सम्मानित किए जाने पर भाजपा खेल प्रकोष्ट प्रदेश संयोजक यतेंद्र भारद्वाज, भाजपा नेता मनीष शर्मा, जिला सह सयोजक खेल प्रकोष्ठ सौरभ शर्मा ,राजवर्धन सिंह ,आशुतोष प्रजापत, दिव्या भगोरा, तनु पांचाल, श्रद्धा तलोदिया, काईद कांगशवाला, तस्लीम कांगशवाला, हर्ष जताते हुए बधाई एवं शुभकामनाएं दी।

By V meena

You missed

error: Content is protected !!