रतलाम / जवाहर नगर मुक्ति धाम के पास रविवार की रात को अचानक भारी भीड़ जमा होकर एक पेड़ को निहारने लगी. इस भीड़ मे से कुछ लोग तो पेड़ की ढ़ोल के साथ आरती उतारने लगे.लोग पेड़ पर बनी बाबा खाटू श्याम की बनी आकृति को देखने के लिए जमा हुए थे.
एकाएक हुए इस घटनाक्रम की वजह लोगो को पेड़ के ऊपर एक विशेष आकृति का दिखाई देना है. आकृति देखने जमा हुए लोगो का कहना है की आकृति खाटू श्याम बाबा की है. और बाबा मे उनका विस्वास और श्रद्धा है.

बताया जाता है की पेड़ पर बनी इस आकृति को सबसे पहले एक बच्चे से देखा था. उसके बाद रात दस बजे से तो इस आकृति को देखने के लिए बड़ी तादाद मे लोग पहुचे जिसमे महिलाये भी बड़ी संख्या मे शामिल थी.

आकृति देखने पहुचे युवाओ ने तो ढ़ोल के साथ बाबा खाटू श्याम की आकृति मानकर आरती भी की. आकृति देखने आई महिलाओ का कहना था की पेड़ मे जो आकृति दिखाई दे रही है वह खाटू श्याम बाबा की जैसी है. रात दस बजे से पेड़ पर बनी आकृति को लोगो द्वारा देखने का क्रम शुरू हुआ तो देर रात तक चलता रहा.
