रतलाम ivnews
नशे के कारोबार पर रतलाम पुलिस का बड़ा प्रहार हुआ है।रतलाम पुलिस ने एमडी, ब्राउन शुगर और गांजा बेचने वाले 10 लोग गिरफ्तार किया है। एमडी के तस्कर संभ्रांत घरों के नौजवानों को लगा रहे थे नशे की लत लगा रहे थे।
रतलाम पुलिस ने शहर में नशे के सौदागरों पर बड़ा प्रहार किया है। पुलिस ने 10 लोगों को गिरफ्तार करते हुए रतलाम में मादक पदार्थों की एक बड़ी सप्लाई चेन को रोकने में सफलता हासील की है। नशे के ये सौदागर संभ्रांत घरों के नौजवानों को भी नशे की लत का शिकार बना रहे थे।शनिवार दोपहर को एसपी राहुल लोढा ने पत्रकार वार्ता में बताया की शहर के स्टेशन रोड थाना पुलिस, दीनदयाल नगर थाना पुलिस और आईए थाना पुलिस ने अलग-अलग स्थानों से मादक पदार्थ बेचने के मामले में 10 लोगों को गिरफ्तार किया है। प्रताप नगर बाईपास से एक बार फिर नशे के सौदागर गिरफ्तार हुए हैं।
स्टेशन रोड पुलिस ने एमडी ड्रग बेचने के मामले में 6 लोगों को गिरफ्तार किया है। 16 मार्च की मध्य रात्रि को स्टेशन रोड थाना पुलिस ने प्रताप नगर क्षेत्र बायपास रोड से मोईन पिता साबिर मंसूरी 26 साल निवासी मंदसौर और महेंद्र पिता दिनेश कुमार 25 साल निवासी मंदसौर को 25 ग्राम एमडी के साथ गिरफ्तार किया। आरोपियों से उक्त एमडी के बारे में पूछताछ करने पर उन्होंने रियाज पिता अतीक अहमद निवासी आनंद कॉलोनी रतलाम, आदिल पिता बाबू शाह निवासी हाट की चौकी, सोहेल पिता शाकिर निवासी उकाला रोड और फरीद पिता नासिर हुसैन निवासी उकाला रोड को एमडी बेचना बताया। इन चारों आरोपियों को भी पुलिस ने 6-6 ग्राम एमडी के साथ गिरफ्तार किया।
एसपी राहुल लोढ़ा ने बताया कि मोइन और महेंद्र से एमडी खरीदकर यह चारों आरोपी खुद भी इसका सेवन करते थे और अपने पैसे निकालने के लिए संभ्रांत घर के अमीर नौजवानों को नशे की लत का आदि बनाकर उन्हें ज्यादा रूपयों में यह एमडी बेचते थे। पुलिस आरोपियों से इस मामले में अभी और पूछताछ कर रही है।
एसपी राहुल लोढा ने बताया कि औद्योगिक क्षेत्र थाना पुलिस ने ब्राउन शुगर के साथ दो लोगों की गिरफ्तार किया है।
मुखबिर से मिली पुलिस सूचना के आधार पर पुलिस ने घेराबंदी कर दो व्यक्तियों को संदिग्ध अवस्था में बस का इंतजार करते हुए हिरासत में लिया। इन्होंने अपना नाम इमरान उर्फ भोला पिता अब्दुल निवासी बजंली और चिराग पिता महेंद्र निवासी निराला नगर बताया। तलाशी लेने पर इमरान के पास से 15 ग्राम ब्राउन शुगर और चिराग के पास से 10 ग्राम ब्राउन शुगर जब्त की गई।दीनदयाल नगर थाना पुलिस ने भी मुखबिर सूचना के आधार पर हरथली फंटा से रमेश सिंधी निवासी टाटानगर को 1 किलो 70 ग्राम गांजे के साथ गिरफ्तार किया। रमेश द्वारा दी गई जानकारी पर पुलिस ने मुजिम उर्फ छोटू खान को भी इस मामले में गिरफ्तार किया।शनिवार दोपहर को एसपी राहुल लोढा ने पत्रकार वार्ता में बताया की शहर के स्टेशन रोड थाना पुलिस, दीनदयाल नगर थाना पुलिस और आईए थाना पुलिस ने अलग-अलग स्थानों से मादक पदार्थ बेचने के मामले में 10 लोगों को गिरफ्तार किया है। प्रताप नगर बाईपास से एक बार फिर नशे के सौदागर गिरफ्तार हुए हैं।
स्टेशन रोड पुलिस ने एमडी ड्रग बेचने के मामले में 6 लोगों को गिरफ्तार किया है। 16 मार्च की मध्य रात्रि को स्टेशन रोड थाना पुलिस ने प्रताप नगर क्षेत्र बायपास रोड से मोईन पिता साबिर मंसूरी 26 साल निवासी मंदसौर और महेंद्र पिता दिनेश कुमार 25 साल निवासी मंदसौर को 25 ग्राम एमडी के साथ गिरफ्तार किया। आरोपियों से उक्त एमडी के बारे में पूछताछ करने पर उन्होंने रियाज पिता अतीक अहमद निवासी आनंद कॉलोनी रतलाम, आदिल पिता बाबू शाह निवासी हाट की चौकी, सोहेल पिता शाकिर निवासी उकाला रोड और फरीद पिता नासिर हुसैन निवासी उकाला रोड को एमडी बेचना बताया। इन चारों आरोपियों को भी पुलिस ने 6-6 ग्राम एमडी के साथ गिरफ्तार किया।
एसपी राहुल लोढ़ा ने बताया कि मोइन और महेंद्र से एमडी खरीदकर यह चारों आरोपी खुद भी इसका सेवन करते थे और अपने पैसे निकालने के लिए संभ्रांत घर के अमीर नौजवानों को नशे की लत का आदि बनाकर उन्हें ज्यादा रूपयों में यह एमडी बेचते थे। पुलिस आरोपियों से इस मामले में अभी और पूछताछ कर रही है।
एसपी राहुल लोढा ने बताया कि औद्योगिक क्षेत्र थाना पुलिस ने ब्राउन शुगर के साथ दो लोगों की गिरफ्तार किया है।
मुखबिर से मिली पुलिस सूचना के आधार पर पुलिस ने घेराबंदी कर दो व्यक्तियों को संदिग्ध अवस्था में बस का इंतजार करते हुए हिरासत में लिया। इन्होंने अपना नाम इमरान उर्फ भोला पिता अब्दुल निवासी बजंली और चिराग पिता महेंद्र निवासी निराला नगर बताया। तलाशी लेने पर इमरान के पास से 15 ग्राम ब्राउन शुगर और चिराग के पास से 10 ग्राम ब्राउन शुगर जब्त की गई।दीनदयाल नगर थाना पुलिस ने भी मुखबिर सूचना के आधार पर हरथली फंटा से रमेश सिंधी निवासी टाटानगर को 1 किलो 70 ग्राम गांजे के साथ गिरफ्तार किया। रमेश द्वारा दी गई जानकारी पर पुलिस ने मुजिम उर्फ छोटू खान को भी इस मामले में गिरफ्तार किया।