रतलाम ivnews आलोट कृषि उपज मंडी में दो युवक के साथ मारपीट का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है इस वीडियो में दो युवक दो युवक के साथ जमकर मारपीट कर रहे हैं बताया जा रहा है कि जिन युवकों के साथ मारपीट हो रही है वह मंडी में अनाज चुराने के लिए आए थे और पकड़े गए।पुलिस ने अनाज चुराने वाले दो युवको में से एक को गिरफ्तार कर लिया।जबकि एक युवक फरार हो गया।इस वीडियो के वायरल होने के बाद मामले की जांच शुरू कर दी है। पिटाई करने वाले दोनों युवकों के खिलाफ भी मामला दर्ज हो सकता है। पिटाई करने वाले दोनों युवक कांग्रेस और भाजपा के नेता बताए जाते है।


सोमवार को आलोट कृषि मंडी में कांग्रेस नेता पूर्व विधायक मनोज चावला के खास समर्थक अनाज व्यापारी दीपक झंडी सुबह पहुंचे तो दो युवक योगेश परमार और कालू खारोल अनाज के ढेर में से सोयाबीन चुरा रहे थे। व्यापारी दीपक झंडी ने इसकी जानकारी अन्य अनाज व्यापारी को दी अन्य व्यापारी पहुंचे और दोनों युवकों को पकड़ा इन युवकों से करीब 70 किलो सोयाबीन बरामद की गई । पुलिस अब दूसरे युवक कालू खारोल की तलाश कर रही है।

आलोट मंडी में पुलिस पहुंचने के पहले जब व्यापारियों ने अनाज चुराते दोनो युवकों को पकड़ा तो उसके बाद पकड़े दोनो युवकों के साथ दो अनाज व्यापारियों ने जमकर मारपीट की। मारपीट कारण की घटना का एक वीडियो भी अब जमकर वायरल हो रहा है। इस वायरल वीडियो में मारपीट करते दिखाई दे रहे दोनो अनाज व्यापारियों से एक दीपक झंडी और दूसरा साकेत पोरवाल है। साकेत पोरवाल। भाजपा मंडल कोषाध्यक्ष है। जबकि दीपक झंडी पूर्व विधायक मनोज चावला का खास समर्थक है। इस मामले में पुलिस अधीक्षक राहुल लोढ़ा ने बताया कि वीडियो की जांच की जा रही है।जांच के बाद मारपीट करने वाले दोनों युवकों के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया जा सकता है।

By V meena

You missed

error: Content is protected !!