रतलाम / कांग्रेस को भारत जोड़ों न्याय यात्रा 6 मार्च को रतलाम शहर में दोपहर 3:00 बजे आएगी। रतलाम के फवारा चौक पर एक आमसभा होगी। जिसको राहुल गांधी संबोधित करेंगे। आम सभा के पश्चात कांग्रेस नेता राहुल गांधी का रोड शो होगा। रोड शो शहर के अनेक मार्गो से होते हुए सैलाना के लिए रवाना होगा।
कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी के आगमन को देखते कांग्रेसजनो में भारी उत्साह है। शहर में से जिस मार्ग से यात्रा गुजरेगी उन मार्गो को पोस्टर झंडे पोस्टर से सजा दिया गया।

भारत जोड़ो ने यात्रा को लेकर पुलिस प्रशासन ने फवारा चौक से लेकर 200 वाले स्थानों के मुख्य मार्ग पर ट्रैफिक पुलिस ने ट्रैफिक डायवर्जन एवं पार्किंग तय किए हैं। रतलाम में न्याय यात्रा प्रवेश करने के बाद फवारा चौक पर सभा होगी सभा के बाद यह न्याय यात्रा गीता मंदिर रोड, लोकेंद्र भवन रोड, दो बत्ती चौराहा सैलाना बस स्टैंड होते हुए राम मंदिर अलकापुरी तक जाएगी यहां से कांग्रेस कार्यकर्ता सैलाना के लिए रवाना होंगे।
शहर कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष महेंद्र कटारे ने बताया कि न्याय यात्रा में राहुल गांधी के साथ मध्य प्रदेश प्रभारी भंवर सिंह,प्रदेश कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष जीतू पटवारी,पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह, पूर्व केंद्रीय मंत्री कांतिलाल भूरिया, पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा सहित कई नेता शामिल रहेंगे। रतलाम में नया यात्रा को लेकर कांग्रेस जनों में भारी उत्साह है अपने नेता के स्वागत के लिए कांग्रेस जनों ने बड़े-बड़े वोटिंग और कट आउट लगाए हैं रतलाम से न्याय यात्रा सैलाना पहुंचने के बाद सैलाना में सभा होगी उसके बाद सैलाना से रवाना होकर नया यात्रा सरवन पहुंचेगी सरवन में नया यात्रा लेकर पहुंचे राहुल गांधी रात्रि विश्राम करेंगे रात्रि विश्राम के बाद दूसरे दिन सुबह कांग्रेस की भारत जोड़ो नया यात्रा सरवन से रवाना होकर राजस्थान के दानपुर से राजस्थान में प्रवेश करेगी

By V meena

error: Content is protected !!