रतलाम ivnews

मैं बस इतना कहना चाहूंगी इन गुंडो के घरों पर बुलडोजर चलाया जाए……इनको सख्त से सख्त सजा दी जाए ताकि आज जो मेरे साथ हुआ है वह किसी बेटी के बाप के साथ नहीं हो….. अगर पुलिस वालों ने और मीडिया वालों ने इनको छोड़ तो पूरी दुनिया के बदमाशों को बढ़ावा मिलेगा…..

आंखों में आसूं….दोनो हाथ जोड़ते हुए यह पीड़ा व्यक्त की है जैन मंदिर के पुजारी अवधेश त्रिवेदी की पत्नी की…….. पुजारी अवधेश त्रिवेदी पर दो दिन पूर्व रात में करीब दो बजे। घर का दरवाजा तोड़ कर घर में घुसे बदमाशों ने धरधारहथियारों से हमला कर दिया था। इस हमले में पुजारी अवधेश बुरी तरह से घायल हो गए थे। उनका रतलाम के मेडिकल कालेज में इलाज। जारी है। स्टेशन रोड पुलिस ने हमले के आरोप में। भय्यू मराठा, रेहान सहित 7 बदमाशों के खिलाफ हत्या के प्रयास सहित अन्य धाराओं में प्रकरण दर्ज किया था। स्टेशन रोड पुलिस ने मुख्य आरोपी भय्यु मराठा। और उसके साथी रेहान को गिरफ्तार कर आज वाहन से घटना स्थल को तस्दीक करने के लिए ले जाया जा रहा था। रास्ते में वाहन में खराबी आने से पुलिस दोनो बदमाशों को पैदल ही घटनास्थल बिचलावास पुजारी के घर ले गई। पुलिस के साथ हथकड़ी में दोनो बदमाशों को देखकर पुजारी की पत्नी रोरो कर पुलिस और मीडियाकर्मियों से यह गुहार लगाती रही……

आंखों में आसू लिए रोते हुए पुजारी की पत्नी ने कहा कि मैंने वह हादसा कैसे देखा में जानती हु…रात भर मेरा पति यहां चाकू खाता रहा…=किसी ने नहीं सुनी…. मैं अकेली यहां चिल्लाती रोती रही…. मैंने गेट जरा सा अपने पति को बचाने के लिए खोला तो तो इन गुंडो ने मुझ पर अटैक किया…..मेरे कपड़े फाड़ दिए और मेरे को धमकी दे रहे थे….हम लोगों को अगर तुम्हारी बेटी नहीं मिली तो मैं तुम सबको मार डालूंगा…. मुझे बहुत डर लगता है यहां रहने से ……मेरा बेटा अंदर खिड़की में से चिल्लाता रहा मेरे पापा को बचाओ….किसी ने भी नहीं सुनी….कोई मदद के लिए नहीं आगे आया…..मेरा पति खून में लहूलुहान यहां डला रहा मेरी रूह कांपी थी….उनके घरों पर बुलडोजर जरूर चलाया जाए ….सख्त से सख्त इनको सजा दी जाए… बाद में फिर यह करेगा फिर से यह गुंडा आएगा…मैं यहां नहीं रह पाऊंगी….अब यह फिर बाद में करेगा…. अभी यह चुप बैठा है….. इसके खिलाफ सात कैस पहले के भी दर्ज हैं तब भी पुलिस वालों ने कुछ नहीं किया….इसके खिलाफ मेरी बस इतनी सी दरखास्त है जितने भी गुंडे हैं सबके घर पर बुलडोजर चलाया जाए और जमानत नहीं दी जाए…..कड़ी से कड़ी सजा दी जाए…. मेरा हाथ जोड़कर यही निवेदन है….आज मेरा पति जिंदगी मौत से जूझ रहा है……… घटनास्थल पुजारी के घर से पुलिस दोनो बदमाशों को लेकर पैदल ही बिचलवास से मोचीपुरा होते हुए मेडिकल कराने के लिए जिला चिकित्सालय ले गई। इस दौरान बिचलावास सहित जहा जहा से दोनो बदमाशों को लेकर पुलिस गुजरी वहा लोगो की भीड़ भी बदमाशों को देखने के लिए रुकने लगी थी। पैदल चलते हुए दोनो बदमाश पुलिस की गिरफत में कहते चल रहे थे अपराध करना पाप है…. पुलिस हमारी बाप है।……. इस मामले में स्टेशन रोड पुलिस थाने के सब इंस्पेक्टर आनंद बागवान ने मीडिया को बताया कि एक तरफा प्रेम प्रसंग के चलते एक आपराधिक गतिविधियों में लिप्त बदमाश युवक ने पुजारी पर चाकू से हमला कर घायल कर दिया था।


रविवार की देर रात आधा दर्जन के लगभग बदमाश दरवाजा तोड़कर पुजारी के घर में घुसे और मुखिया पर चाकू से हमला कर दिया था। घायल कबीर साहब जैन मंदिर का पुजारी है, जिसका उपचार मेडिकल कॉलेज में किया जा रहा है। गंभीर घायल पुजारी अवधेश पिता श्याम सुंदर त्रिवेदी निवासी बिचलावास है । फरियादी की रिपोर्ट पर पुलिस ने भय्यू मराठा सहित अन्य अज्ञात लोगों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में प्रकरण दर्ज किया है।
पुलिस ने उक्त मामले में मुख्य आरोपी बदमाश भय्यू मराठा और उसके साथी रेहान को गिरफ्तार कर लिया है जब की अभी 4 – 5 अन्य आरोपी पुलिस गिरफ्त से दूर है। जिनकी गिरफ्तारी जल्द ही की जाएगी।

error: Content is protected !!