
रतलाम iv न्यूज
रतलाम में आज उस समय एक बड़ा हादसा टल गया जब एक रेलवे फाटक पर तैनात रेलवे कर्मचारी द्वारा शराब के नशे में धूत होकर रेलवे फाटक को खुला छोड़ दिया। खुले रेलवे फाटक से ट्रेन गुजरी तो लोगों में हड़कंप मच गया। लोगों ने इसकी सूचना तत्काल रेलवे अधिकारियों को दी। जब तक रेलवे अधिकारी मौके पर नहीं पहुंचे तब तक रेलवे फाटक से आवाजाही को नागरिकों ने संभाला।
यह घटना है बुधवार की रात करीब 9:30 बजे की…. रतलाम के ईश्वर नगर के पास मुंबई दिल्ली रेल मार्ग पर स्थित है रेलवे फाटक क्रमांक 81…. इस फाटक पर आवाजाही बराबर चल रही थी। अचानक 9:30 बजे खुली रेलवे फाटक से ट्रेनों का गुजरना शुरू हुआ।।इससे रेलवे फाटक से गुजरने वाले लोगों में हड़कंप पहुंच गया उसकी वजह यह थी की फाटक खुला होने पर ट्रेन गुजरने से कई लोग हादसे का शिकार होते-होते बचे।
खुले फटाक से ट्रेन गुजरने को देखकर लोग गेटमैन के कक्ष में पहुंचे तो वहां लोगों ने देखा कि गेटमैन नशे में धूत होकर लड़खड़ा रहा था। लोगों ने इसकी सूचना तत्काल रेलवे अधिकारियों को दी। रेलवे अधिकारी मौके पर पहुंचे। अधिकारियों ने नशे में धूत गेटमैन को फटकार लगाते हुए गेट बंद करने को कहा। गेटमैन रेलवे फाटक को बंद करने के लिए बाहर आया और वहा से गायब हो गया गेटमैन कि लापरवाही से एक बड़ा हादसा होने की संभावना बन गई थी लेकिन लोगों की सक्रियता से हादसा टल गया। गेटमैन के कक्ष से रेलवे अधिकारियों को शराब की बोतल भी मिली। इस मामले में रेलवे के अधिकारी मीडिया से बात करने से कतराते रहे। बताया जाता है कि इस रेलवे फाटक पर जो गेटमैन तैनात था उसका नाम रवि है।